ठाणे पुलिस ने साइबर अपराध से निपटने के लिए ‘साइबर योद्धा’ नियुक्त किए

ठाणे पुलिस ने साइबर अपराध से निपटने के लिए 'साइबर योद्धा' नियुक्त किए

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 04:37 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 04:37 PM IST

ठाणे, 26 अगस्त (भाषा) ठाणे पुलिस आयुक्तालय ने जमीनी स्तर पर साइबर अपराध का पता लगाने और तकनीकी क्षमता बढ़ाने की दिशा में एक बड़े कदम के तहत पुलिस थानों में ‘साइबर योद्धाओं’ की एक समर्पित टीम नियुक्त की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने 72 साइबर योद्धाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जो इस नई पहल के तहत पहला बैच है।

यह कदम शहर भर में 150 साइबर योद्धाओं की नियुक्ति की व्यापक योजना का हिस्सा है।

डुंबरे ने सोमवार को एक आधिकारिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘साइबर अपराधों का शीघ्र पता लगाने के लिए हमने पहले एक समर्पित साइबर प्रकोष्ठ की स्थापना की थी। इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए हमने अब आधुनिक पुलिसिंग में नवाचार और प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने के लिए साइबर योद्धाओं की नियुक्ति की है।’’

इन सदस्यों का चयन और प्रशिक्षण मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षण योजना के तहत एक विशेष प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से किया गया है।

इन्हें ठाणे आयुक्तालय के विभिन्न पुलिस थानों में साइबर प्रकोष्ठ की सहायता के लिए तैनात किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘प्रत्येक पुलिस थाने में चार ऐसे साइबर योद्धा होंगे। वे जांच अधिकारियों को आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे और जटिल साइबर अपराध मामलों को सटीकता से सुलझाने में मदद करेंगे।’

टीम के सदस्यों को साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और डिजिटल फोरेंसिक में प्रशिक्षित किया गया।

भाषा

सुमित संतोष

संतोष