एनडीए से स्नातक 17 महिला कैडेट के पहले बैच ने ‘पासिंग आउट परेड’ में हिस्सा लेकर रचा इतिहास

एनडीए से स्नातक 17 महिला कैडेट के पहले बैच ने ‘पासिंग आउट परेड’ में हिस्सा लेकर रचा इतिहास

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 09:19 AM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 09:19 AM IST

पुणे (महाराष्ट्र), 30 मई (भाषा) पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से स्नातक 17 महिला कैडेट के पहले जत्थे ने शुक्रवार को 300 से अधिक पुरुष कैडेट के साथ ‘पासिंग आउट परेड’ में हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया। एनडीए में पुरुष और महिला कैडेट का यह पहला सह-शिक्षा बैच है।

कैडेट त्रि-सेवा प्रशिक्षण अकादमी के खेत्रपाल परेड ग्राउंड में ‘अंतिम पग’ से गुजरे, जिसे व्यापक रूप से ‘‘नेतृत्व का उद्गम स्थल’’ के रूप में जाना जाता है।

यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा 2021 में उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद महिलाओं को रक्षा अकादमी में आवेदन करने की अनुमति दिए जाने के बाद महिला कैडेट का पहला बैच 2022 में एनडीए के 148वें पाठ्यक्रम में शामिल हुआ।

पूर्व सेना प्रमुख और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वी. के. सिंह ‘पासिंग आउट परेड’ के निरीक्षण अधिकारी थे।

अकादमी के कैडेट कैप्टन उदयवीर नेगी ने 148वें पाठ्यक्रम की परेड की कमान संभाली।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत