ठाणे, 25 अगस्त (भाषा) ठाणे में पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.06 लाख रुपये मूल्य के 30 मोबाइल जब्त किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जनवरी 2024 में एक यात्री के मोबाइल फोन चोरी के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने रविवार को ये गिरफ्तारियां की।
ठाणे राजकीय रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक विजय खेड़कर ने बताया कि आरोपी एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को सोते समय को निशाना बनाते थे और उनके मोबाइल फोन चुरा लेते थे।
उन्होंने कहा, ‘हमें 25 जनवरी, 2024 को 25 वर्षीय एक यात्री से ऐसी ही एक शिकायत मिली जो महानगरी एक्सप्रेस के एसी कोच में वाराणसी जा रहा था। उसका फोन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (दक्षिण मुंबई में सीएसएमटी) और ठाणे स्टेशनों के बीच चोरी हो गया।’
अधिकारी ने कहा, ‘हमें इस मामले में मध्य प्रदेश के तीन व्यक्तियों की संलिप्तता की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी। उनकी पहचान शंकर निर्मल शाह (33), धनंजय ओमप्रकाश शुक्ला (28) और मोहम्मद अफजल जहीर अहमद अंसारी (24) के रूप में हुई।’
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली की ये तीनों फिर से वारदात करने वाले हैं।
अधिकारी ने कहा, ”हमें पता चला कि आरोपी एक और चोरी के लिए ठाणे स्टेशन आने वाले हैं। इसके बाद हमारी टीम ने रविवार को स्टेशन के पूर्वी हिस्से में जाल बिछाया और जैसे ही संदिग्ध पहुंचे उन्हें दबोच लिया।’
उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने अंसारी के बैग की तलाशी ली तो उसमें 30 चोरी के मोबाइल फोन मिले।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सुमित पवनेश
पवनेश