ठाणे में पानी की टंकी में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत

ठाणे में पानी की टंकी में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 09:30 AM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 09:30 AM IST

ठाणे, 13 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय परिसर में खेलते समय गलती से पानी की टंकी में गिर जाने के कारण तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर घोडबंदर रोड स्थित आवासीय परिसर में हुई।

कासरवडावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा अपनी मां के साथ एक रिश्तेदार के घर गया था जहां वह खेलते समय फिसलकर पानी की टंकी में गिर गया।

अधिकारी ने बताया कि जब वह बहुत देर तक नहीं दिखा तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी काफी तलाश की। बाद में, परिवार के सदस्यों को बच्चा टंकी के अंदर मिला।

उन्होंने बताया कि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी