जलमल शोधन संयंत्र में हादसा, एक को बचाने के चक्कर में चली गई दो मजदूरों की जान

Accident in sewage treatment plant: पुणे में जलमल शोधन संयंत्र में गिरने से दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, Two labourers die of suffocation after falling into sewage treatment plant in Pune

  •  
  • Publish Date - November 5, 2022 / 10:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Accident in sewage treatment plant, two laborers lost their lives trying to save one

पुणे। Accident in sewage treatment plant: महाराष्ट्र के पुणे जिले के रंजनगांव औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माण कंपनी के परिसर में जलमल शोधन संयंत्र में गिरने से दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतक साफ-सफाई का काम करने वाली एक कंपनी के कर्मचारी थे।

‘स्मार्ट सिटी मिशन’ में शामिल नहीं होगा ये शहर, सीएम ने बताई ये वजह

Accident in sewage treatment plant:  पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दो कर्मचारी संयंत्र में काम कर रहे थे और शुक्रवार को सक्शन होज़ पाइप को जलमल शोधन संयंत्र के कक्ष में डालने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनमें से एक श्रमिक पाइप से झटका लगने के बाद 10 से 15 फुट गहरे कक्ष में फिसल गया। अपने सहयोगी को बचाने के लिए दूसरे कर्मचारी ने कक्ष में सीढ़ी नीचे कर दी।’’ हालांकि, वह अपना संतुलन खो बैठा और अपने सहयोगी को खींचते हुए कक्ष के अंदर गिर गया।

हैवानियत की हदें पार, मूक-बधिर महिला को धमकी देकर नोचता रहा शख्स, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Accident in sewage treatment plant:  अधिकारी ने कहा कि दोनों की मौत संदिग्ध रूप से दम घुटने से हुई। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम साफ-सफाई का काम करने वाली फर्म के पर्यवेक्षकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक