नांदेड (महाराष्ट्र), 10 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड जिले में सोमवार को गुरुद्वारे के पास की गई गोलीबारी में पैरोल पर जेल से बाहर आए हत्या के एक मामले के दोषी व्यक्ति समेत दो लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर हुई जब दो हमलावर दोपहिया वाहन पर आए और दोनों व्यक्तियों पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि हमले की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि माफिया रिंधा के भाई की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए और फिलहाल पैरोल पर जेल से बाहर आए गुरमीत सिंह सेवादार एवं रविंद्र सिंह राठौड़ गुरुद्वारे के पास अपने दोपहिया वाहन को खड़ा कर रहे थे, तभी दो व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चला दीं।
कुमार ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि दो लोग दोपहिया वाहन पर आए और चार-पांच गोलियां चलाकर वहां से फरार हो गए। इस गोलीबारी में सेवादार और राठौड़ घायल हो गए जिनका विष्णुपुरी सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है।’’
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है और पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।
सिखों के पांच तख्तों में से एक ‘तख्त सचखंड श्री हजूर अचलनगर साहिब’ नांदेड़ में स्थित है।
भाषा सुरभि नोमान
नोमान