केंद्र आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में अवैध खनन पर रोक लगाए : वाईएसआरसीपी

केंद्र आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में अवैध खनन पर रोक लगाए : वाईएसआरसीपी

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 06:31 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 06:31 PM IST

अमरावती, 23 मई (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरपी) के नेता एम.गुरुमूर्ति ने शुक्रवार को केंद्रीय खनन मंत्री जी किशन रेड्डी से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में कथित तौर पर जारी अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की।

रेड्डी को लिखे पत्र में तिरुपति से सांसद गुरुमूर्ति ने नेल्लोर जिले के सिद्दापुरम में ‘‘बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन’’ का हवाला देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

वाईएसआरसीपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, गुरुमूर्ति ने दावा किया, ‘‘कई खदानों में पर्यावरण मंजूरी के बिना खनन कार्य चल रहा है; अधिकारी पीछे की तारीख में मंजूरी दिखा उन्हें वैध बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

गुरुमूर्ति ने जांच के साथ ‘अवैध’ पट्टों को रद्द करने, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने तथा स्थानीय ग्रामीणों, जानकारी देने वालों और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की।

उन्होंने कथित अवैध खनन की तस्वीरों के साथ वैधता एवं सार्वजनिक विश्वास बहाल करने के लिए खान एवं पर्यावरण मंत्रालयों के बीच समन्वय का आग्रह किया।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप