चंडीगढ़: BJP-Akali Dal Will make Alliance साल 2024 में पूरे देश में लोकसभा चुनाव होना है, जिसकी तैयारी सभी राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है। पीएम मोदी, राहुल गांधी, जेपी नड्डा, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सभी नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर जनता को रिझाने में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी पंजाब में नया सियासी समीकरण तैयार होते नजर आ रहा है। दरअसल अकाली दल के नेता ने ऐसा बयान दिया है कि एक बार फिर लोग कयास लगाने लगे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर भाजपा-अकाली दल साथ का सकते हैं।
Read More: यहां के आदिवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम करेंगे वन अधिकार पट्टा का वितरण
BJP-Akali Dal Will make Alliance दरअसल शिरोमणि अकाली दल के महेशइंदर सिंह ग्रेवाल ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम ऑपरेशन ब्लू स्टार के कारण कांग्रेस के साथ नहीं जा सकते। अगर बीजेपी इस नतीजे पर पहुंचती है कि साझेदारों को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए तो राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है।
बता दें कि दोनों दलों के रिश्ते कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान खत्म हो गए थे। वहीं पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद से शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के फिर से गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह कहते हुए सभी कयासों को खारिज कर दिया था कि अकाली दल के पास कुछ नहीं बचा है। इसके बाद अकाली दल ने भी कहा था कि भाजपा के साथ गठबंधन करने की कोई इच्छा नहीं है।
Punjab: "We can't go with Congress because of #OperationBlueStar. If BJP comes to this conclusion that partners should be given due respect then nothing is impossible in politics," says Maheshinder Singh Grewal, Shiromani Akali Dal on 2024 polls pic.twitter.com/PlURVHsKLe
— ANI (@ANI) June 6, 2023