Harbhajan Singh On Bulldozer Action: ड्रग्स माफियाओं पर बुलडोजर एक्शन! पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जताया विरोध, कहा- ‘घर तोड़ने के मैं हक में नहीं’

Harbhajan Singh On Bulldozer Action: ड्रग्स माफियाओं पर बुलडोजर एक्शन! पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जताया विरोध, कहा- 'घर तोड़ने के मैं हक में नहीं' |

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 12:32 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 12:32 PM IST

Harbhajan Singh On Bulldozer Action | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ सरकार की सख्त कार्रवाई जारी है।
  • कई शहरों में नशा तस्करों के घरों को गिराया जा रहा है।
  • हरभजन सिंह किसी का भी घर तोड़े जाने के हक में नहीं हैं।

चंडीगढ़। Harbhajan Singh On Bulldozer Action: पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ सरकार की सख्त कार्रवाई जारी है। कई शहरों में नशा तस्करों के घरों को गिराया जा रहा है। इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं मशहूर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का बयान भी सामने आया है। हरभजन सिंह किसी का भी घर तोड़े जाने के हक में नहीं हैं। हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर कोई नशा बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

read more: Employees Bonus Latest News: कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! इस महीने के अंत तक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा बोनस, सरकार ने किया ऐलान 

Harbhajan Singh On Bulldozer Action: सांसद हरभजन सिंह ने कहा, नशे के खात्मे के लिए नशा तस्करों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जो नशा तस्करी कर रहे हैं उन्हें पकड़ना चाहिए, जो नशा भेज रहे हैं, उसपर कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें सीखना चाहिए, कि जो नशा है, वह सब की सेहत के लिए बहुत ही खराब है। उन्होंने कहा, किसी का घर तोड़ने के मैं हक में नहीं हूं। अगर किसी का घर बना हुआ है, छत मिल ही गई है, तो उसे किस तरीके मिली है। उस पर कार्रवाई हो, लेकिन घर नहीं तोड़ा जाना चाहिए।

 

बता दें कि आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के घरों को ढहाया जा रहा है। पंजाब सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, किसी को नहीं बख्शेंगे। पंजाब में जो भी नशा का कारोबार करेगा, बख्शा नहीं जाएगा। या तो नशे के कारोबार छोड़ दो या फिर पंजाब छोड़ दो। सरकार को पता है कि ये नशे का कारोबार कैसे छुड़वाना है।

 

हरभजन सिंह ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई पर क्या कहा?

हरभजन सिंह ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन किसी का घर तोड़े जाने के हक में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि तस्करों पर कार्रवाई की जाए, लेकिन उनके घरों को तोड़ने से बचा जाना चाहिए।

पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई कर रही है?

पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के तहत उनके घरों पर बुलडोजर चलवा रही है और नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों के घरों को ढहा रही है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य कौन हैं जिन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ बयान दिया?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और मशहूर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने नशा तस्करों के खिलाफ बयान दिया है।

पंजाब सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा का क्या बयान था?

अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में नशा कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार नशे का कारोबार पूरी तरह से खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी।

हरभजन सिंह ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में किस तरह की सलाह दी?

हरभजन सिंह ने नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी और कहा कि नशे के खात्मे के लिए तस्करों को पकड़ना और उन पर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन किसी के घर को तोड़ा नहीं जाना चाहिए।