Rajdhani Samvad 2025 LIVE : राजधानी संवाद कार्यक्रम का आगाज, विधायक अनुज शर्मा ने कहा एक साल में पूरा किया हमने हर वादा
Rajdhani Samvad 2025 LIVE: धरसीवां विधायक अनुज शर्मा और विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने आईबीसी24 के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है।
Rajdhani Samvad 2025. image source: ibc24
- धरसीवां विधायक अनुज शर्मा और विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने आईबीसी24 के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया
- कार्यक्रम में IBC24 सरकार से जुड़े लोगों से सीधा संवाद कार रहा
रायपुर: Rajdhani Samvad 2025, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 हमेशा से अपने जनहित के मुद्दों के लिए पहचाना जाता है। पिछले 16 साल से लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते हुए IBC24 ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। रोजाना जनता से जुड़ी खबरों के साथ-साथ ही IBC24 हमेशा उनके सवालों को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है। जनहित के मुद्दों पर संवाद करने IBC24 की तरफ से एक बार फिर रायपुर में राजधानी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में IBC24 सरकार से जुड़े लोगों से सीधा संवाद कार रहा है और नेता रायपुर शहर के विकास का रोडमैप रख रहे हैं।
इसी कड़ी में आज धरसीवां विधायक अनुज शर्मा और विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने आईबीसी24 के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है।
बता दें कि राजधानी संवाद कार्यक्रम का आयोजन होटल सयाजी में किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री और राजधानी रायपुर के सभी विधायक समेत कई अन्य विधायक शामिल हो रहे हैं और शहर के विकास संबंधी सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण IBC24 न्यूज और IBC24 के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है।
read more: अमेरिका की नयी सरकार उन सभी स्वतंत्रताओं को खत्म कर रही जिनके लिए हम लड़ रहे थे : मैडोना

Facebook



