Ayodhya Ram Mandir
This browser does not support the video element.
अयोध्या। जहां एक तरफ भारत देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहा है तो वहीं, नेपाल देश के लुंबिनी निवासी भगवान दास यादव अपनी पत्नी सुशीला यादव के साथ 22 तारीख को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पदयात्रा करते हुए जा रहे हैं ।इनके अंदर भगवान राम के प्रति श्रद्धा भाव देखकर इनसे मिलने के लिए लोग भी आ रहे हैं।
दंपति से खासी बातचीत करने पर इन्होंने बताया कि भारत और नेपाल का संबंध रोटी और बेटी का है। भगवान राम का ससुराल नेपाल में है और हम अपने बहन के घर जा रहे हैं। 22 तारीख को अयोध्या में बिना निमंत्रण एंट्री नहीं है। लेकिन, इनका जज्बा इनको अयोध्या ले जा रहा है।
बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को केवल चार दिन ही रह गए हैं। ऐसे में यहां जोरो शोरो से तैयारियां चल रही है। वहीं, आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का तीसरा दिन है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है।