Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का नहीं मिला आमंत्रण, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

Ram Mandir Pran Pratishtha : अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - January 12, 2024 / 03:45 PM IST,
    Updated On - January 12, 2024 / 03:47 PM IST

Paper Leak Case

लखनऊ : Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही कोरियर से मिला हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण कोरियर से भेजा गया है तो उसकी रसीद उन्हें दिखा दी जाये, ताकि यह पता चल सके कि निमंत्रण सही पते पर ही भेजा गया है या नहीं।

यह भी पढ़ें : Spiritual Guru Shri M on Ram Mandir Anushthan : PM मोदी ने शुरू किया विशेष अनुष्ठान, इस फैसले पर क्या कहते हैं आध्यात्मिक गुरु ‘श्री एम’? सुनें आप भी.. 

अपमानित करने का काम करती है भाजपा

Ram Mandir Pran Pratishtha :  राजधानी में समाजवादी पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने के सवाल पर कहा, ”यह (भाजपा) अपमानित करने का काम करते हैं। मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला हैं । जब हम कोई कार्यक्रम करते हैं तो अपने परिचित को ही निमंत्रण देते हैं। हम किसी राह चलते को निमंत्रण नहीं देते। हमें कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है।”

इस पर एक पत्रकार ने कहा कि सपा प्रमुख को निमंत्रण कोरियर से भेजा गया है। इस पर अखिलेश ने कहा, ”अब यह बात सामने आ रही हैं कि मुझे कोरियर से निमंत्रण भेजा गया हैं । मैं कहता हूं कि आप मुझे कोरियर की रसीद दिलवा दो ताकि हम पता कर लें कि निमंत्रण हमारे ही पते पर आ रहा है या किसी दूसरे पते पर जा रहा है।’’

यह भी पढ़ें : PM Modi in Nashik: हाथ में बाल्टी लिए मंदिर में स्वयं पोछा लगाने लगे पीएम मोदी, देशवासियों से की ये अपील 

निमंत्रण सूचि में है उनका नाम : विनोद बंसल

Ram Mandir Pran Pratishtha :  इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल से पूछा गया कि क्या सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया हैं ? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ” निमंत्रण उन तक पहुंचा हैं, या नहीं, यह मैं नही कह सकता लेकिन निमंत्रण सूची में उनका नाम है ।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp