Indore-Ayodhya Astha Train: भगवान राम के घर तक इंदौर से दौड़ेगी ‘आस्था की ट्रेन’.. इस तारीख से शुरू होने जा रही है सेवा

  •  
  • Publish Date - January 14, 2024 / 10:41 AM IST,
    Updated On - January 14, 2024 / 10:41 AM IST

Indore-Ayodhya Astha Train

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होने के लिए तैयार हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी परंपराओं के संतों को भी निमंत्रण दिया गया है।मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, यह समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों की अवधि में आयोजित किया जाएगा। 22 जनवरी को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें गणमान्य व्यक्ति और सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम लला को गर्भगृह में विराजमान करने का निर्णय लिया है।

Ram Mandir Celebration: भारत के साथ यह देश भी डूबा हैं ‘राम-मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के जश्न में.. घरों में जलाएंगे दीये, मनाएंगे ख़ुशी

22 जनवरी को दोपहर में राम मंदिर अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे। वाराणसी के एक पुजारी, लक्ष्मी कांत दीक्षित, 22 जनवरी को राम लला के समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे। 14 जनवरी से 22 जनवरी तक, अयोध्या में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या, भारत के लोगों के लिए महान आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है।

जाहिर है ऐसे में हर कोई अयोध्या पहुँचने की तैयारी में जुटा हुआ है। चूंकि 22 जनवरी के बाद राम मंदिर आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा लिहाजा अब रेलवे विभाग श्रद्धालुओं के सुविधाओं को लेकर गंभीर हो गया है। श्रद्धालुओं के निर्बाध आवागमन के लिए रेल विभाग देशभर में आस्था ट्रेन संचालित करने जा रही हैं। यह ट्रेन देशभर के अलग-अलग हिस्सों से शुरू होकर अयोध्या में ख़त्म होगी।

Rameshwaram Bus Accident: सीएम डॉ मोहन ने महिला श्रद्धालुओं की मौत पर जताया दुःख.. किया मुआवजे का ऐलान

बात इंदौर की करें तो 10 फरवरी से इस आस्था ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। पश्चिम रेलवे नेआस्था ट्रेन चलाने की कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी करने के निर्देश जारी किए है। इंदौर से 3 फरवरी के आसपास स्पेशल ट्रेन का संचालन नान एसी कोच के साथ किया जा सकता है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे