Ram Mandir Pran Pratistha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन इंदौर बनाएगा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Ram Mandir Pran Pratistha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन इंदौर बनाएगा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 08:11 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 08:11 PM IST

इंदौर। वर्षों के इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को वह शुभ घड़ी आने वाली है जब रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। देश के कई राज्यों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं। वहीं, अब खबर सामने आई है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन इंदौर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा।

Read more: Ram Mandir Pran Pratistha: प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस रंग की खास पोशाक पहनेंगे रामलला, शंकर लाल का परिवार दिनों के अनुसार सिल रहा वस्त्र

बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 31 हज़ार स्टूडेंट एक साथ बैठकर भगवान राम की पेंटिंग बनाएंगे। इसी के साथ शहर में एक करोड़ 11 लाख दिए भी जलाए जाएंगे। शहर के सभी जनप्रतिनिधि व्यापारिक प्रकोष्ठ, स्कूल, मॉल प्रबंधन के साथ बैठक में फैसला हुआ है। सभी क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में भव्य आयोजनों की सहमति दी है। बता दें कि इस बैठक में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे।

Read more: Ram Mandir Pran Pratistha News : जेलों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, कैदियों को मिलेगी हनुमान चालीसा 

ध्यान दें कि राम मंदिर उद्घाटन में सुरक्षा के लिहाज से कई नियम बनाये गए है और आपको सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद ही मंदिर परिसर में एंट्री मिल सकती है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिर परिसर में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को मोबाइल, पर्स, कोई भी गैजेट्स जैसे ईयर फोन, रिमोट वाली चाबी ले जाने की अनुमति नहीं होगी इसके साथ ही बड़े संतजनों का छत्र, बंवर, झोली, निजी पूजा के लिए ठाकुर जी, सिंहासन, गुरु पादुकाएं भी मंदिर परिसर में ले जाना वर्जित होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp