Why did Milind Deora resign
लखनऊ: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण मुंबई सीट से लोकसभा के पूर्व सदस्य देवड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार को अपने इस्तीफे की पेशकश की थी।
उन्होंने लिखा, ‘‘आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इसी के साथ पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। मैं वर्षों तक अटूट समर्थन देने के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।’’
राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि देवरा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। देवरा को हाल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का संयुक्त कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। देवड़ा ने दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) के दावे को लेकर असहमति व्यक्त की थी।
वही मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने पर उत्तरप्रदेश इकाई के कांग्रेस नेता और कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट साझा किया हैं। उन्होंने लिखा है “राम का “प्रकोप” प्रारंभ हो गया, अभी भी समय है निमंत्रण को मत ठुकराओ” देखें उनका ये ट्वीट..
राम का “प्रकोप” प्रारंभ हो गया, अभी भी समय है निमंत्रण को मत ठुकराओ.@INCIndia https://t.co/oni5UqSMWv
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) January 14, 2024