Maha Shivratri 2024
Bhaum Pradosh Vrat 2024: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। वहीं, तिथि के अनुसार भी व्रत-त्योहार पड़ते हैं। बता दें कि हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। इस प्रकार पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी 23 जनवरी को है। मंगलवार के दिन पड़ने के चलते यह भौम प्रदोष व्रत कहलाएगा। बता दें कि इस दिन भोले बाबा और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। कहा जाता है, कि इस व्रत के पुण्य-प्रताप से साधक को जीवन में सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। अगर आप भी ये व्रत रखने जा रहे हैं तो एक बार शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में जरूर जान लें
Bhaum Pradosh Vrat 2024: शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 22 जनवरी को संध्याकाल 07 बजकर 51 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 23 जनवरी को संध्याकाल 08 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगी। प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। अतः 23 जनवरी को प्रदोष व्रत रखा जाएगा।
पूजा विधि