Chor Panchak 2024: अप्रैल माह में ये पांच दिन भूलकर भी न करें कोई भी शुभ कार्य, परेशानियों से घिर जाएगा आपका जीवन

Chor Panchak 2024: अप्रैल माह में ये पांच दिन भूलकर भी न करें कोई भी शुभ कार्य, परेशानियों से घिर जाएगा आपका जीवन

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 05:31 PM IST,
    Updated On - March 28, 2024 / 05:31 PM IST

Chor Panchak 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में ग्रहों की चाल और इनके राशि परिवर्तन का सकारात्मक और नकारात्म प्रभाव पड़ता है। बता दें कि 5 अप्रैल से चोर पंचक की शुरूआत हो रही है। होलाष्टक की तरह ही पंचक के दौरान किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य की मनाही होती है। हर माह में ऐसे पांच दिनों को ही पंचक के नाम से जाता है। इन पांच दिनों में व्यक्तियों को खास नियमों का ध्यान रखना होता है। नहीं तो इसके बुरे परिणाम और परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।

Read More: Chanakya Niti for Money Making: आज ही अपना लें चाणक्य की ये नीति, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

अप्रैल में कब लगेगा चोर पंचक?

हिंदू पंचांग के अनुसार, अप्रैल माह में चोर पंचक 5 अप्रैल, शुक्रवार के दिन सुबह के 7 बजकर 14 मिनट पर शुरू हो रहा है, जिसका समापन 9 अप्रैल मंगलवार के दिन सुबह 7 बजकर 32 मिनट पर होगा।

पंचक में कौन से कार्य न करें 

पंचक के दिनों में गृह निर्माण, लकड़ी खरीदना, दक्षिण दिशा की तरफ की यात्रा, शव जलाना, अंतिम संस्कार करना, शय्या का निर्माण, विवाह, गृह प्रवेश आदि जैसे कार्य पर मनाही होती है।

Read more: अप्रैल महीने में सूर्य की तरकह चमकेगी इन चार राशियों की किस्मत, सूर्य ग्रहण से बदलेगा भाग्य, शुरू होंगे अच्छे दिन 

कब लगता है पंचक?

पंचक पांच नक्षत्रों के एक समूह को कहा जाता है। सभी 27 नक्षत्रों में से 5 नक्षत्र ऐसे होते हैं जिन्हें अशुभ माना जाता है। ये नक्षत्र- धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, शतभिषा और रेवती नक्षत्र हैं। ज्योतिष शास्त्रों में कहा जाता है, कि जब चंद्रमा पूर्वाभाद्रपद, धनिष्ठा, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र में विचरण करता है, तो पंचक शुरू हो जाता है। इस समय को अशुभ मुहूर्त में गिना जाता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp