Maa Laxmi । Image Credit: IBC24 File Image
Maa Laxmi : शास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी माना गया है, जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती। मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी का आशीर्वाद रंक को भी राजा बना देता है और जिससे वो रूठ जाएं उनको रंक बना देती हैं। यही वजह है कि हर कोई धन की देवी की कृपा पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ ही पूरी शिद्दत पूजा-पाठ भी करता है। लेकिन कई बार जाने-अनजाने में हमसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिनसे नाराज होकर माता लक्ष्मी घर से चली जाती हैं। ऐसे में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना। तो चलिए जानते हैं माता लक्ष्मी से जुड़ी से जरूरी बातें।
घर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा अथवा तस्वीर लगाना शुभ कहा जाता है, ऐसा करने से मां की कृपा भक्तों पर बरसती है। मां लक्ष्मी जब अपनी कृपा भक्त पर बरसाती हैं तो उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं। धन की तिजोरी पैसों से भर जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर से जुड़ी एक गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।
मां लक्ष्मी की नाराजगी की वजह से इंसान के सिर पर भारी कर्ज हो सकता है, जेब में पैसा नहीं टिकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मां लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा या तस्वीर नहीं लगाएं जिसमें माता खड़ी मुद्रा में हों। अगर घर में ऐसी प्रतिमा या तस्वीर लगाते हैं तो नकारात्मकता का वास हो जाता है।
Maa Laxmi : वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे घरों में फायदे की जगह धन का सिर्फ नुकसान हो सकता है। घर की आय पर असर पड़ता है। इसके साथ ही जो इंसान हमेशा दूसरों की बुराई करता है और दूसरों की बुराई के बारे में ही सोचता रहता है देवी लक्ष्मी की उस पर कृपा नहीं बरसती हैं।