The luck of these zodiac signs will shine by Bholnath-Shani Dev
Bholenath’s blessings are showered: हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव की कृपा पाने के लिए विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी 2023 को है ।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर ही भगवान भोलेनाथ ने माता पार्वती की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर उनके संग विवाह किया था। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते ह। इसी के साथ ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के पहले अगर किसी को सपने में अगर भगवान शिव से जुड़ी हुई कुछ खास चीजें दिखाई दें यह बहुत ही शुभ होता है।
अगर नींद में दिखाई दे ये संकट तो होने वाला है कुछ शुभ
1 स्वप्न शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि से कुछ दिन पहले अगर आप खुद को सपने में दूध से शिवलिंग का अभिषेक करते हुए दिखें तो समझ लीजिए स्वंय भोलेनाथ आपके हर कष्ट को हर लेंगे और जीवन आनंद से भर जाएगा।
2 महाशिवरात्रि से पहले सपने में बेलपत्र या उसका पेड़ दिखाई देना इस बात की ओर इशारा करता है कि शिव जी आप पर मेहरबान होंगे और धन से जुड़ी हर समस्या का समाधान होगा।
3 रुद्राक्ष को शिव का रूप माना गया है. कहते हैं महाशिवरात्रि से पहले अगर सपने में रुद्राक्ष की माला या उसका एक मनका भी दिख जाए तो इसे सिशिव जी का आशीर्वाद माना जाता है. इसका अर्थ है भोलेनाथ की कृपा से आपके दुख, रोग, दोष दूर होंगे और बिगड़े काम बन जाएंगे।
4 स्वप्न शास्त्र कहता है कि जिन लोगों को महाशिवरात्रि से पहले सपने में काला शिवलिंग दिखाई दें तो ये नौकरी में तरक्की मिलने का संकेत माना जाता है. साथ ही ये सपना नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नए अवसर के मौके मिलना भी दर्शाता है. बस धैर्य और ईमानदारी से अपना कार्य करें।
5 सपने में आपको शंकर-पार्वती साथ बैठे हुए दिखाईं दें तो ये दांपत्य जीवन में खुशियों के आगमन का संकेत माना जाता है. इसका अर्थ ये भी है कि विवाह की सारी अड़चने खत्म होगी और मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होगा।
Bholenath’s blessings are showered: 6 स्वप्न शास्त्र कहता है कि महाशिवरात्रि से पहले सपने में नाग देवता का आना धन वृद्धि का संकेत माना जाता है।