Laxmi Narayan Yog 2025/Image Source: IBC24
Laxmi Narayan Yog 2025: ज्योतिष शास्त्रों में योगों का ख़ास स्थान होता है इनमें से लक्ष्मी-नारायण योग अत्यंत शुभ योग माना जाता है। मुख्यतः बुध (Mercury) और शुक्र (Venus) की युति से लक्ष्मी-नारायण योग का निर्माण होता है। वर्ष 2025 में 6 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 (15 दिन) तक, बुध और शुक्र वृश्चिक राशि में साथ रहेंगे। जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि में साथ आते हैं तो एक-दूसरे को दृष्टि देते हैं, तब लक्ष्मी-नारायण योग बनता है। यह योग (धन की देवी) माता लक्ष्मी और भगवान् नारायण के विशेष आशीर्वाद का प्रतीक है, जो व्यक्ति के जीवन में राजसी वैभव के साथ धन वर्षा प्रदान करता है। तो आईये जानते हैं कि वृश्चिक राशि में बन रहे इस लक्ष्मी – नारायण योग से किन राशियों की बदल जायेगी किस्मत?
लक्ष्मी-नारायण योग, मेष राशि के जातकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। नौकरी पेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए अवसर मिलेंगे। पहले की अपेक्षा आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। विशेष कार्यों में आ रही रुकावटों का समाधान मिलेगा। व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है।
कर्क राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग अत्यंत शुभ साबित होगा। सूझ-बुझ से किए हुए कार्य का अच्छा परिणाम मिलेगा, किसी भी काम में जल्दबाज़ी न करें। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यदि कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं हैं तो शुरुआत कर सकते हैं।
लक्ष्मी-नारायण योग, तुला राशि के जातकों के लिए सकारात्मक सिद्ध होगा। नई नौकरी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। बिज़नेस में अच्छा मुनाफा हो सकता है साथ ही उन्नति के द्वार खुलेंगे। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है जो आपके करियर को नई ऊंचाई तक ले जाने में आपकी सहायता करेगा।
Disclaimer:- उपरोक्त लेख में उल्लेखित सभी जानकारियाँ प्रचलित मान्यताओं और धर्म ग्रंथों पर आधारित है। IBC24.in लेख में उल्लेखित किसी भी जानकारी की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है। हमारा उद्देश्य केवल सूचना पँहुचाना है।
यहाँ पढ़ें: