Mithun Rashifal 2026/Image Source: IBC24
Mithun Rashifal 2026 (Gemini Horoscope 2026): मिथुन राशि के जातकों के लिए नए साल में ग्रहों के गोचर के आधार पर अत्यंत शुभ होने वाला है नववर्ष की शुरुआत में गुरु बृहस्पति अपने (लग्न भाव) मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे, जो व्यक्ति के विकास को बढ़ावा देंगे। जून में गुरु बृहस्पति कर्क राशि के (द्वितीय भाव) में प्रवेश करेंगे, जहाँ उच्च के होकर धन के योग बनाएंगे। फिर अक्टूबर के अंत में देव गुरु सिंह राशि (तृतीय भाव) में गोचर करेंगे, जो आत्मबल और सहस को मज़बूत करेगा। दूसरी ओर इस बीच शनि वर्ष 2026 मीन राशि के (दशम भाव) में रहेंगे, जो करियर में अनुसाशन, सीख और सफलता देंगे। आइये जानते हैं लव लाइफ, परिवार, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य को लेकर कैसा होगा मिथुन राशि वालों का नया साल?
बात करें करियर और व्यवसाय की तो, साल 2026 मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही ख़ास होने वाला है। दशम भाव में स्थित, शनि की दृष्टि से कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत और लग्न के साथ ज़िम्मेदारियाँ भी बढ़ेंगी, लेकिन मेहनत से सकारात्मक फल भी मिलेगा। नववर्ष की शुरुआत में गुरु बृहस्पति (लग्न भाव) में रहकर आत्मविश्वास बढ़ाएंगे किन्तु कुछ चुनौतियाँ भी आ सकती हैं लेकिन जून से अक्टूबर का समय बहुत ही अनुकूल रहेगा क्योंकि जून से अक्टूबर देवगुरु बृहस्पति उच्च में रहकर नौकरी में बदलाव, कार्यक्षेत्र में प्रमोशन एवं व्यवसाय में वृद्धि के अवसर दिलाएगा। ध्यान रहे कि कार्यक्षेत्र या व्यापार में वृद्धि के लिए कोई शार्ट-कट न अपनाएं।
मिथुन राशि के जातकों के लिए नया साल खुशियों से भरा रहेगा। वैवाहिक व्यक्ति का दांपत्य जीवन प्रेममय और मधुर रहेगा। नववर्ष की शुरुआत में छोटे-मोटे झगड़े और ग़लतफहमी हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे आपसी समझ और बातचीत से रिश्तों में समझ आएगी। जून से अक्टूबर माह, परिवार में उत्सव और खुशियां दस्तक देंगी। परिवार और जीवनसाथी से अच्छा सपोर्ट मिलेगा किन्तु वर्ष के मध्य में माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2026 बहुत ही शानदार रहेगा। विशेष तौर पर जून से अक्टूबर माह अत्यंत अनुकूल रहेगा। देवगुरु बृहस्पति का कर्क राशि में उच्च गोचर (द्वितीय भाव) में धन वृद्धि के योग बनाएगा। संपत्ति या वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल है। शेयर मार्किट में सावधानी बरतें। राहु नवम भाव में अप्रत्याशित लाभ दे सकता है। जब तक ज़रूरी न हो, अनावश्यक खर्चे से बचें।
स्वास्थ्य की बात करें तो साल 2026, मिथुन राशि के जातकों के लिए मिला-जुला परिणाम देगा। नववर्ष की शुरुआत में गुरु बृहस्पति (लग्न भाव) में होने से माइग्रीन, तनाव और पाचन की समस्या हो सकती है किन्तु जून माह की बाद स्वयं को ऊर्जावान और बेहतर महसूस करेंगे। इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, योग एवं नियमित व्यायाम को अपने रोज़ाना जीवन में शामिल करें। शांत स्वभाव और सकारात्मक सोच आपको लोगों की बीच सम्मान का पात्र बनाएगी।
Disclaimer:- उपरोक्त लेख में उल्लेखित सभी जानकारियाँ प्रचलित मान्यताओं और धर्म ग्रंथों पर आधारित है। IBC24.in लेख में उल्लेखित किसी भी जानकारी की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है। हमारा उद्देश्य केवल सूचना पँहुचाना है।
यहाँ पढ़ें: