Feng shui plants: अधिकतर लोगों को पेड़-पौधों से बहुत लगाव होता है। लोग घर की सुंदरता बढ़ाने और हरियाली के साथ स्वच्छ वातावरण के लिए तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। आपको बता दें कि कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जो सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ वास्तु दोष भी दूर करता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लगाने से आपके घर में लगाते ही सुख-समृद्धि का वास होने लगेगा।
Feng shui plants: जेड प्लांट को क्रासुला के नाम से भी जाना जाता है। फेंगशुई में जेड प्लांट का महत्व बताया गया है। जेड प्लांट लगाने से समृद्धि आने के साथ ही जीवन में सफलता भी प्राप्त होती है। घर के अलावा इसे दफ्तर या दुकान पर भी रख सकते हैं, जिससे व्यापार में लाभ और नौकरी में तरक्की मिलती है।
Feng shui plants: रबर प्लांट शुभ माना गया है। रबर प्लांट एक तरह से हवा को शुद्ध करने का काम भी करता है। घर पर रबर प्लांट रखने से अशुद्ध हवा नष्ट होती है और बाहर से शुद्ध व ताजा हवा घर में प्रवेश करती है। इससे घर में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और सुख व शांति बनी रहती है।