Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: रमजान पर आज अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज, पढ़ते ही खिल जाएगा चेहरा

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: रमजान महीने की शुरुआत होते ही लोग एक दूसरे को रमजान मुबारक कह कर इसकी बधाई देने लगते हैं।

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 12:01 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 12:01 PM IST

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi/Image Credit: Meta AI

HIGHLIGHTS
  • इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना रमजान का होता हैं।
  • रमजान को इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना भी कहा जाता है।
  • इस साल बरकत और रहमत वाले रमजान महीने की शुरुआत रविवार 2 मार्च 2025 से हुई।

नई दिल्ली: Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना रमजान का होता हैं। रमजान को इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना भी कहा जाता है। इस साल बरकत और रहमत वाले रमजान महीने की शुरुआत रविवार 2 मार्च 2025 से हुई। रमजान का पाक महीना रोजा रखने, अल्लाह की इबादत करने, कुरान की तिलावत करने और नेकी के काम करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। रमजान महीने की शुरुआत होते ही लोग एक दूसरे को रमजान मुबारक कह कर इसकी बधाई देने लगते हैं। आज हम आपके लिए भी कुछ शानदार मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हे आप अपनों को भेज सकते हो।

यह भी पढ़ें: Sidhi Accident Latest News: सीधी सड़क हादसा! 8 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने जताया दुख और किया मुआवजे का ऐलान 

यहां देखिए रमजान मुबारक के 10 से अधिक शानदार मैसेज

पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,
रमजान के इस पाक पर्व में,
आपको प्यार भरा रमजान मुबारक भेजा है।
रमजान का महीना मुबारक हो

रमजान लेकर आया है
झोली में खुदा के अल्फाज
दिल से अल्लाह को याद किजिए
पढ़ते रहिए नमाज।
रमजान मुबारक

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: आसमान पे नया चांद है आया,
सारा आलम खुशियों से जगमगाया
हो रही है सहरी-इफ्तार की तैयारी
सज रही है दुआओं की सवारी
रमज़ान मुबारक 2025

यह भी पढ़ें: Congress Leaders On ED Raid: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की दबिश, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर साधा निशाना 

रमजान आया है, रमजान आया है
रहमतों का बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये पाक महीना आया है.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने चांद को सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह पाक महीना
यह पैगाम हमने अपने खास को भेजा है
रमजान मुबारक

खुशियां नसीब हो रहे दिल में सुकून,
आप जो भी मांगे दुआ वो हो जाए कबुल,
मक्का और मदीना की जियारत हो आपको नसीब,
रमजान की बधाई आपको !

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: रमजान का चांद दिखा,
सबके लिए रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा दिखा,
अपनों की खैरियत मांगी
माह-ए-रमज़ान मुबारक

यह भी पढ़ें: CG Vidhansabha Latest News: छापेमारी पर विधानसभा में हंगामा.. गर्भगृह में कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी, स्वतः निलंबित

चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते हैं,
सबसे पहले हम आपको रमजान मुबारक कहते हैं
रमजान मुबारक

ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा माह-ए-रमजान है
माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

आगोश में मुसलमान के अगर कुरान ना होता,
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत,
अगर 12 महीनों में 1 रमजान न होता…
माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि,
आमीन कहने से आपकी,
सारी दुआएं कबूल हो जाएं.

रमजान मुबारक 2025