सप्तमी पर बनने जा रहा दुर्लभ योग.. इन राशियों को मिलेगा तगड़ा लाभ, तरक्की पर तरक्की करेंगे जातक

04 April 2025 Horoscope/Durudhra Yog सप्तमी पर बनने जा रहा दुर्लभ योग.. इन राशियों को मिलेगा तगड़ा लाभ, तरक्की पर तरक्की करेंगे जातक

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 08:17 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 08:17 PM IST

04 April 2025 Horoscope/Durudhra Yog/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 4 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि
  • सप्तमी तिथि माता कालरात्रि देवी को समर्पित
  • कल लक्ष्मी नारायण योग के साथ दुरुधरा योग भी प्रभाव में रहेगा

04 April 2025 Horoscope/Durudhra Yog: कल यानि 04 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि है, जो माता कालरात्रि देवी को समर्पित है। साथ ही कल शुक्रवार को शुक्र बुध के साथ गोचर करते हुए लक्ष्मी नारायण योग बना रहे हैं। वहीं, चंद्रमा कल मिथुन राशि में गोचर करेंगे और मंगल एवं गुरु से रक्षित होकर इन दोनों ग्रहों की बीच में संचार करेंगे, जिससे दो तरफा लाभ दिलाने वाला दुरुधरा योग भी प्रभाव में रहेगा। ऐसे में कल का दिन किन राशियों के लिए शुभ रहेगा, आइए जानते हैं..

Read More: Shri Durga Chalisa Lyrics: नवरात्रि के नौ दिन करें इस चालीसा का पाठ, मां दुर्गा का मिलेगा विशेष आशीर्वाद, घर में होगा सुख-समृद्धि का वास 

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए चात्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि बहुत ही फायदेमंद होगी। कल आपको एक से अधिक स्रोत से लाभ का मौका मिलेगा। अगर आप नौकरी में बदलाव की कोशिश कर रहे हैं तो कोई सकारात्मक खबर मिल सकती है।

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों को लिए कल का दिन कई मायनों में खास रहने वाला है। कल आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में अधिकारी से तनाव चल रहा है तो स्थिति थोड़ी बेहतर होगी । पुराने निवेश से लाभ होगा।

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के लोगों के लिए कल का दिन शुभ साबित होगा। आपको पूर्व कर्मों का शुभ परिणाम मिलेगा। नौकरी में आपके लिए कल अनुकूल स्थिति रहेगी और आपको अपने सहकर्मियों से पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक मामलों आपको कल अपने प्रयास से बढ़कर भाग्य लाभ दिलाएगा।