सूर्य देव की कृपा से आज इन पांच राशि वालों की बदलेगी तकदीर, कारोबार में मिलेगी सफलता, मिलेगा खूब सारा धन

सूर्य देव की कृपा से आज इन पांच राशि वालों की बदलेगी तकदीर! These Five Zodiac Sign will Become Rich with Surya Dev Ji Kripa

  •  
  • Publish Date - July 30, 2023 / 09:11 AM IST,
    Updated On - July 30, 2023 / 09:11 AM IST

Shukra Gochar 2024

रायपुर: These Five Zodiac Sign will Become Rich with Surya Dev Ji Kripa  अनुशासन को किसी व्यक्ति में ज्योतिषीय गणना द्वारा देखा जा सकता है। इसके लिए अपनी कुंडली के लग्न, तीसरे एवं भाग्यस्थान के ग्रहों का विश्लेषण करालें किंतु सबसे जरूरी दैनिक जीवन में अनुशासित होना है, इसके लिए एकादश स्थान के स्वामी ग्रह की अनुकूलता और एकादश स्थान पर उपस्थित ग्रह की प्रबलता साथ ही समय अर्थात् अपनी कुंडली में चल रही ग्रह दशाओं का आकलन कराकर पता लगा लें कि आपके लिए इस समय किस प्रकार की दशा का गोचर है।

Read More: वेस्टइंडीज से हारने के बाद भड़के हार्दिक पांड्या, इन लोगों के सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा 

These Five Zodiac Sign will Become Rich with Surya Dev Ji Kripa  अनुशासन को बनाये रखने के लिए एकादश स्थान के ग्रह की शांति करना, मंत्रजाप करना तथा दान करना चाहिए। कालपुरूष की कुंडली में एकादश स्थान का स्वामी शनि होता है। अतः अनुशासन को शनि से देखा जाता है अतः किसी भी व्यक्ति को जीवन में अनुशासन का पालन करने के लिए शनि का व्रत करना, शनि के मंत्र का जाप करना अथवा बटुक भैरव के मंत्र का जाप करना, काले तिल अथवा तिल के लड्डू का दान करना एवं सूक्ष्म जीवों की सेवा करनी अथवा गरीब मरीजों का दवा का दान करना चाहिए।

मेष राशि –
आज सोचे गये कार्य में विलम्ब ….
चोरी या हानि हो सकती है….
पारिवारिक व्यक्तियों से वैचारिक मतभेद तनाव दे सकता है…
सर दर्द से परेशान हो सकते हैं…

वृषभ –
आज आप जीवनसाथी के साथ यात्रा कर सकते हैं…
दान-पुण्य करने की भी संभावना…
किंतु ज्यादा तेज गाड़ी हानिकारक हो सकती है…

मिथुन –
आज आप किसी काम के लिए वित्तीय इंवेस्टमेंट कर सकते हैं…
अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए आप कोई काम करना चाहेंगे…
आज आपके द्वारा किया गया इंवेस्टमेंट आपके दिल से लिया गया फैसला होगा…जिससे विपरीत फल मिल सकता है…

कर्क –
आज आप लोन से मुक्त होने हेतु प्रयास करेंगे…
आज अपना कर्ज या लोन पटाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है….
आज विवाद की समाप्ति का प्रयास भी संभव…

Read More: Rain Alert : प्रदेश में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट, झमाझम बरसेंगे बदरा 

सिंह –
आज आप आपके बौद्धिक चातुर्य तथा वाक्पटुता एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व से कोई विवाद निपटायेंगे…
जिससे आस-पड़ोस में आपके काम की प्रसिद्धि तथा प्रशंषा की प्राप्ति….
अधिनस्थों तथा प्रतिद्धंदियों को सहायता देंगे….
किसी प्रतियोगी परीक्षा में मनचाही सफलता मिल सकती है…

कन्या –
आज आप ना तो अध्ययन संबधी कार्य कर पायेगे ना ही अपने व्यवसाय या नौकरी संबंधी कार्य कर पायेंगे…
आज आप सारा दिन घर पर ही रहकर परिवार का सुख लेंगे….
अच्छा घरेलू खाना एवं परिवार तथा घरेलू सुख-सुविधा का पूरा आनन्द लेंगे….

तुला –
संतान की प्रगति तथा सफलता के समाचार में विलंब से मानसिक अशांति…
अध्ययन से संबंधित यात्रा के दौरान चोरी या हानि से कष्ट…
सामान संभाल कर रखें…

वृश्चिक –
अपने काम में नयी योजना से काम करने के लिए सभी को प्रेरित कर सकते हैं…
आज आप अपने कार्यालय में पूरा इलेक्ट्रानिक उपकरणों का काम पूरा करवायें काम की नई रणनीति तथा सोच आपको अच्छी सफलता तथा यश दिला सकता है….

Read More: छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा है आई फ्लू, सबसे ज्यादा दुर्ग और रायपुर में हुई संक्रमितों की पहचान 

धनु –
कार्य के लिए यात्रा पर जाने के योग हैं।
यात्रा पर पुराने परिचित से मुलाकात और आदर की प्राप्ति…
खानपान के कारण उदर विकार से कष्ट…

मकर –
संतानपक्ष से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति….
नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी….
किसी से मधुर संबंध पारिवारिक विवाद का कारण होगा…
रूका धन वापस मिल सकता है….

कुंभ –
वैवाहिक विलंब से कष्ट…
योजना तथा रणनीति पर कार्य…
नये उद्यम की स्थापना….
आर्थिक अव्यवस्था…

मीन –
परिश्रम से अनुकूल फल की प्रप्ति…
व्यापार तथा पारिवारिक सुखों में वृद्धि….
उत्सव का अवसर….
पारिवारिक उत्सव में अड़चन….

Read More: उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, लैंडस्लाइड के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद, IMD ने जारी किया अलर्ट 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक