Ganga Dussehra
Ganga Dussehra 2024: हिन्दू धर्म में गंगा दशहरा का बहुत महत्व माना जाता है। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस दिन मां गंगा की पूजा का विधान है। साथ ही, गंगा स्नान का भी विशेष स्थान मौजूद है। ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की पूजा और गंगा में स्नान करता है। उसके घर में दैवीय शक्तियों का वास होता है और उस व्यक्ति को उसके पापों के फलों से मुक्ति मिल जाती है। चलिए बताते हैं कि आखिर कब है गंगा दशहरा और उसका महत्व…
Read more: NEET Controversy: राज्य सरकार ने केंद्र को लिया आड़े हाथ, नीट परीक्षा को लेकर की ये मांग…
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि का आरंभ 15 जून, शनिवार को रात 2 बजकर 32 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 17 जून, दिन सोमवार को सुबह 4 बजकर 43 मिनट पर होगा। असी में उदया तिथि के अनुसार, गंगा दशहरा 16 जून, दिन रविवार को मनाया जाएगा।
गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान और दान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजकर 3 मिनट से सुबह 4 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। वहीं, पूजा के लिए शुभ मुहूर्त इस दिन शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 8 मिनट से सुबह 10 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। पूजा के लिए कुल अवधि लगभग 3 घंटे है।
पंचांग और ज्योतिष गणना के मुताबिक इस दिन अमृत सिद्धि योग, वरियान योग और रवि योग का निर्माण होने जा रहा है। इस दौरान कुछ खास उपाय करने से आपको मनचाहा लाभ देखने को मिलेगा।
जीवन में मान-सम्मान में अगर बढ़ोतरी चाहते हैं तो इस दिन सूर्यदेव को जल अवश्य अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में चल रही परेशानियों का भी अंत होता है और साथ में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
वैसे तो दान-पुण्य करने के लिए हर दिन शुभ होता है लेकिन अगर खास दिन इस शुभ कार्य को कर लिया जाए तो बहुत ही ज्यादा शुभ फल देखने को मिलते हैं। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में तिल का संबंध शनि ग्रह से होता है। यदि आप इस दिन ऐसा करते हैं तो आपको शनि से जुड़े अशुभ प्रभाव देखने को नहीं मिलते हैं।
Read more: इन राशि वालों का हर कार्य में होगा वांछित लाभ, धनलाभ के साथ कारोबार में होगी तरक्की…
Ganga Dussehra 2024: जीवन में अगर पितृ दोष हो तो बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इससे मुक्ति पाने के लिए गंगा दशहरा का दिन सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन चावल का आटा, घी, काला तिल, जल, फूल, दूध से पितरों का पिंड दान करें। ऐसा करने से कुंडली में से पितृ दोष तो दूर होगा ही साथ ही पितरों का आपको आशीर्वाद मिलेगा।
घर का वास्तु दोष सही करने के लिए भी ये दिन बहुत खास होता है। अगर आपको भी गृह दोष का सामना करना पड़ रहा है तो करें ये उपाय-
आर्थिक समस्या के साथ-साथ घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए एक पात्र में गंगाजल डालकर पूर्व दिशा में रख दें। इस उपाय को करने के बाद आपको जल्द ही लाभ देखने को मिलेगा। घर का वास्तु दोष ठीक करने के लिए इस दिन पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें।