होली से पहले चमक उठेगी इन 3 जातकों की किस्मत.. विवाह से लेकर संतान प्राप्ति का बन रहा संयोग, इन्हें सरकारी नौकरी भी

  •  
  • Publish Date - March 17, 2024 / 07:22 AM IST,
    Updated On - March 17, 2024 / 07:25 AM IST

goddess laxmi

These Zodiac signs will become rich with Saubhagya yoga: आज बेहद ही शुभ योग है। अगर आप इस सौभाग्य योग में कोई भी कार्य करते हैं, तो आपको उन्नति की प्राप्ति होती है। इस योग में आप नया काम करने की सोच रहे हैं या फिर नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो ये योग आपको तरक्की वाला साबित होगा। इस योग में सोना, चांदी, मकान खरीदना भी बेहद शुभ होता है। ये योग धन और वैभव बढ़ाता है। इतना ही नहीं बल्कि निःसंतान दम्पत्तियों के लिए भी यह योग किलकारी की ख़ुशी लेकर आने वाला हैं। आइए जानते इस योग राशियों के बारें में

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा निर्णय, छत्तीसगढ़ के तीन दिग्गज नेताओं का निलंबन किया रद्द

वृषभ –
व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे…
पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे…
गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा…

कर्क –
आवेश में आकर कोई कार्य न करें…
सामाजिक आयोजनों में विवाद से बचें…
संतान से सुख मिलेगा…

तुला –
लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे…
कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा…
सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp