Publish Date - March 7, 2024 / 08:58 PM IST,
Updated On - March 7, 2024 / 08:58 PM IST
These zodiac signs will get financial benefits on Mahashivratri
These zodiac signs will get financial benefits on Mahashivratri : नई दिल्ली। ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियों को बताया गया है। राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। वहीं रोजाना राशिफल घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन दिन ही माता पार्वती और भगवान शंकर का विवाह हुआ था। इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार कुछ राशियों पर भोलेनाथ की हमेशा विशेष कृपा रहती है। इन राशि वालों के सहायक भगवान शंकर होते हैं।