Publish Date - October 6, 2024 / 06:16 AM IST,
Updated On - October 6, 2024 / 06:26 AM IST
These zodiac signs will shine Maa Kushmanda Kripa
नई दिल्ली। These zodiac signs will shine Maa Kushmanda Kripa : ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियों को बताया गया है। राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। वहीं रोजाना राशिफल घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। ज्योतिष के अनुसार रविवार को इन राशियों पर भगवान सूर्यदेव की कृपा रहेगी। वहीं नवरात्रि का पर्व चल रहा है। आज नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा देवी की उपासना होती है। नवरात्रि का चौथे दिन इन राशियों के लिए शुभ होगा। माता की कृपा से जातकों की हर मनोकामना पूर्ण होगी। चारों ओर से लोगों को अपार धन की प्राप्ति होगी। जिसके बाद जातक धन पाकर मालामाल हो जाएंगे।