आज नवरात्रि का सातवां दिन, मां कालरात्रि की आराधना से मिलती है पापों से मुक्ति

आज नवरात्रि का सातवां दिन, मां कालरात्रि की आराधना से मिलती है पापों से मुक्ति

  •  
  • Publish Date - October 23, 2020 / 01:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

धर्म। आज नवरात्र का सातवां दिन है। आज के दिन मां कालरात्रि की पूजा की जा रही है। ऐसा माना जाता है कि माता के इस स्वरूप की पूजा करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलने के साथ शत्रुओं का नाश भी हो जाता है।
ये भी पढ़ें- असम-मिजोरम सीमा मुद्दा: चार दिन बाद ट्रकों की आवाजाही शुरु की गई

नवरात्रि के सातवें दिन मां का स्मरण करने मात्र से ही नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है। माता के इस स्वरूप में घने अंधकार के समान काला रंग होने के कारण इन्हें कालरात्रि कहा गया। मां कालरात्रि काल और दुखों का अंत करने वाली हैं।

ये भी पढ़ें- केरल पुलिस कानून में प्रस्तावित संशोधन पर मिश्रित प्रतिक्रिया