गरुड़ स्तंभ को विशेष क्रिया से पकड़ने पर पूरी हो जाती है मन्नत, माता के दरबार में स्थित चबूतरे पर बैठते ही मिट जाती है पीड़ा

गरुड़ स्तंभ को विशेष क्रिया से पकड़ने पर पूरी हो जाती है मन्नत, माता के दरबार में स्थित चबूतरे पर बैठते ही मिट जाती है पीड़ा

  •  
  • Publish Date - July 23, 2020 / 09:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

बस्तर। दंतेश्वरी माता के मंदिर में स्थापित है पवित्र गरुड़ स्तंभ, ये स्तंभ माई के मंदिर के ठीक सामने स्थित है। इसमें एक चिकने स्तंभ के ऊपर गरुड़ की प्रतिमा स्थापित है।

ये भी पढ़ें- शमशाद ने अमित बनकर प्रिया को फंसाया, राज खुलने पर मां-बेटी की कर द…

यहां आने वाले माता के भक्त गरुड़ स्तंभ को उल्टे पकड़कर माता से मन्नत मांगते हैं, ऐसी मान्यता है कि पीठ की तरफ से हाथ करके स्तंभ पकड़ा जाता है, ऐसा करते हुए यदि दोनों हाथ मिल जाएं तो भक्त की मन्नत जरूर पूरी होती है। वहीं स्तंभ के चबूतरे पर बैठने को लेकर भी एक मान्यता है, ऐसा माना जाता है, इस चबूतरे पर थोड़ी देर बैठने से सारे दुख-दर्द मिट जाते हैं, साथ हीर प्रेत बाधा से भी मुक्ति मिलती है।

ये भी पढ़ें- एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 45 हजार 601 मामले सामने आए, इस राज्य म…

खास बात ये कि देश भर में दंतेवश्वरी माई का मंदिर ही एक मात्र ऐसा देवीस्थल है, जहां गरुड़ स्तंभ की मौजूदगी मिलती है। इतिहास की नजर से देखें तो ये तथ्य सामने आता है कि प्राचीन राजा अपनी जीत की याद में विजय स्तंभ लगवाते थे। कई जानकार इस गरुड़ स्तंभ को भी विजय का प्रतीक मानते हैं।