क्यों बिगड़ता है अच्छा खासा प्रेम प्रसंग, ये है ब्रेकअप का किस्मत कनेक्शन

Why a lot of love affair spoils क्यों बिगड़ता है अच्छा खासा प्रेम प्रसंग, ये है ब्रेकअप का किस्मत कनेक्शन,

  •  
  • Publish Date - November 15, 2022 / 10:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 AM IST

Wife affair revealed

Why a lot of love affair spoils: नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि जिस कपल के प्यार की मिसाल लोग देते हैं उनके रिलेशन में भी दरारआ जाती है और सालों पुराना प्यार का रिश्ता ब्रेकअप में बदल जाता है। इसके पीछे कारण आप मत या मनभेद मान सकते हैं लेकिन असल में इन सारी चीजें के पीछे ग्रह और नक्षत्रों का भी खेल होता है।

पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका ही नहीं, मां-बाप या भाई-बहन के साथ खराब होने वाले संबंधों के पीछे भी ग्रहों की चाल ही होती है। चलिए आप आपको बताएं कि आखिर कौन से वो ग्रह हैं जो आपके हसते-खिलते रिश्ते या परिवार में दरार की वजह बनते हैं।

Read more: श्रद्धा मर्डर केस पर फूटा इस एक्ट्रेस का गुस्सा, आफताब को बताया…, देखें वायरल ट्वीट 

कुंडली में शनि अशुभ होने पर होते हैं ये नुकसान
शनि आपकी कुंडली में कमजोर हो या गलत स्थान पर बैठे हो अथवा शनि की साढ़े साती चल रही हो तो सबसे पहले आपके आपसी मधुर संबंधों को वो खराब करते हैं। शनि दिमाग पर नियंत्रण कर जातक से कई गलत काम कराते हैं। शनि के प्रकोप से बीमारी, आर्थिक नुकसान और दुर्घटना की आंशंका बढ़ जाती है। शादीशुदा जीवन में कलेश और ईश्वर से विश्वास हटने की वजह भी शनि ही बनते हैं। इतना ही नहीं कोर्ट-कचहरी के मामलों में फंसने की संभावना शनि के नाराजगी से बढ़ती है।

क्यों खराब होते हैं प्रेम—प्रसंग
Why a lot of love affair spoils: कुंडली में शनि के अशुभ होने पर प्रेम संबंध खराब होने लगते हैं कुंडली का 5वां भाव प्रेम संबंधों का माना जाता है। ऐसे में जब शनि देव कुंडली के इस भाव में आते हैं तो इसका सीधा असर प्रेम संबंधों पर पड़ता है। जो रिलेशन बहुत अच्छा चल रहा होता है वह भी टूटने की कगार पर आ जाता है। शनि देव के इस भाव में आते सालों का मजबूत प्यार भरा संबंध खराब हो जाता है।

Read more: आयुष्मान खुराना को फैंस ने सुनाई खरी-खोटी, इस हिट गाने के रीमेक से सोशल मीडिया में मची खलबली 

इन बातों का रखें ध्यान
इससे बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने गुस्से पर काबू रखें। किसी भी बात को लेकर जल्दी से हाइपर न हों। अगर आपको किसी भी बात को लेकर गुस्सा आए भी तो कुछ समय के लिए शांत हो जाएं। हर शनिवार को पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं। इससे आपका गुस्से पर काबू रहेगा और आपका मन शांत रहेगा। शनि मंत्र और शनि चालीसा का पाठ करें। जरूरतमंदों की मदद करें और किसी की निंदा करने से बचें। किसी को परेशान न करें और न ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें