#SarkarOnIBC24 : लाल आतंक पर अंतिम प्रहार, केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah का 3 दिवसीय Chhattisgarh दौरा

Amit Shah CG Tour News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 3 दिवसीय दौरे को लेकर प्रदेश सरकार तैयारियों में जुट गई है। दरअसल ये पहली बार होगा जब देश का कोई गृहमंत्री बस्तर में रात गुजारेगा।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 12:39 AM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 12:39 AM IST

Amit Shah CG Tour News. Image Credit : IBC24

रायपुर : Amit Shah CG Tour News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 3 दिवसीय दौरे को लेकर प्रदेश सरकार तैयारियों में जुट गई है। दरअसल ये पहली बार होगा जब देश का कोई गृहमंत्री बस्तर में रात गुजारेगा। इसी के मद्देनजर खुद गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर में उनके कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लेने जगदलपुर पहुंचे, तो इसी के साथ सूबे में ये बहस भी तेज हो गई है कि – क्या 2026 तक नक्सलवाद माओवाद पर अंतिम प्रहार का ब्लू प्रिंट तैयार हो रहा है? जिसे ओके करने खुद अमित शाह बस्तर ओलंपिक में आकर बड़ा संदेश देने जा रहे हैं। जिस पर कांग्रेस सवाल खड़ा कर रही है।

यह भी पढ़ें : #IBC24MINDSUMMIT : ‘कानून का राज लागू करने के लिए कलेजा चाहिए’… जानें सीएम यादव ने क्यों कही ये बात

Amit Shah CG Tour News : छत्तीसगढ़ की साय सरकार नक्सलियों के लाल आतंक पर प्रहार करने की तैयारी में जुट गई है। एक ओर सरकार नक्सलियों के खात्मे का प्लॉन बना रही है, तो दूसरी ओर बस्तर ओलंपिक के जरिए शांति और विकास का संदेश देने में जुटी हुई है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 14, 15 और 16 दिसंबर को होने वाले तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही हैं। खुद गृहमंत्री विजय शर्मा इसकी कमान संभाल रहे हैं और जगदलपुर में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को रात 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे। अगले दिन रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में प्रेसिडेंट कलर प्रोग्राम में शामिल होंगे। इसके बाद जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ ओलंपिक के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद नक्सल उन्मूलन ऑपरेशन में साहसिक काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों के साथ मुलाकात और डिनर करेंगे। केंद्रीय मंत्री शाह जगदलपुर में रात्रि विश्राम भी करेंगे, ये पहली बार होगा जब देश का कोई गृहमंत्री बस्तर में रात बिताएगा। अगले दिन 16 दिसंबर को नक्सल उन्मूलन से जुड़ी हुई समीक्षा बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें : #IBC24MINDSUMMIT: एमपी में कांग्रेस कैसे करेगी कम बैक? पार्टी क्यों नहीं बना पायी सरकार, अरुण यादव ने आईबीसी24 से चर्चा में बताया

Amit Shah CG Tour News : छत्तीसगढ़ सरकार के नक्सल उन्मूलन और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सूबे में सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस सरकार और शाह को आड़े हाथों ले रही है। विपक्ष का कहना है कि केवल जवानों से मिलने और डिनर करने से बस्तर के हालात नहीं बदलेंगे।

कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में नक्सल खात्मे को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने मार्च 2026 की डेडलाइन दी है, जिसके लिए सरकार पुरजोर कोशिश करती हुई नजर आ रही है, तो वहीं इस पर कांग्रेस की ओर से जारी बयानबाजी से प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp