Goverment Employees Salary Increase: कर्मचारियों को 5 फ़ीसदी ज्यादा वेतन.. पत्रकारों को भी मिलेगा पेंशन, खुद CM ने किये ये बड़े ऐलान, आप भी सुनें..

Goverment Employees Salary Increase: कर्मचारियों को 5 फ़ीसदी ज्यादा वेतन.. पत्रकारों को भी मिलेगा पेंशन, खुद CM ने किये ये बड़े ऐलान, आप भी सुनें

  •  
  • Publish Date - August 8, 2024 / 06:47 PM IST,
    Updated On - August 8, 2024 / 07:01 PM IST

Employees Salary Increase

Goverment Employees Salary Increase 5 Percent: चंडीगढ़। हरियाणी की नायब सैनी की सरकार ने आज कैबिनेट की मीटिंग करते हुए सरकारी कर्मचारियों से लेकर पत्रकारों के संबंध में कई बड़े फैसले लिए। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पत्रकारों को पेंशन देने का फैसला किया है।

Read More: निकाय चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नगर अध्यक्षों के अधिकारों में कटौती, गर्म हुआ सियासी पारा

Rs 2000 bonus per acre on Kharif crops

किसानों को बोनस

नायब सैनी की सरकार ने किसानों को लेकर भी कई बड़े फैसले लिए हैं जिसमें बोनस की बढ़ोत्तरी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस साल मई, जून और जुलाई में कम बारिश हुई। कम बारिश के चलते किसानों के खर्चे बढ़े हैं इसलिए आज कैबिनेट ने फैसला लिया कि चालू खरीफ की फसलों का बोनस मिलेगा। इस साल खरीफ की फसलों पर प्रति एकड़ 2000 रुपये बोनस मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘किसानों से अपील है कि 15 अगस्त तक अपनी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर करवाएं। एक एकड़ से कम का किसान अगर कोई है तो उसे भी 2 हजार रुपये मिलेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं गरीब किसान का बेटा हूं और किसानों की पीड़ा समझता हूं।’

Pension to journalists

पत्रकारों को पेंशन

बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कैबिनेट द्वारा लिए गए अहम फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने पत्रकारों को लेकर फैसला लिया है। मासिक पेंशन में दो शर्तें थीं, जिन्हें हटाने की मांग आ रही थी उन्हें हटाया गया है। सीएम ने बताया कि पत्रकारों पर अपराधिक मामले के चलते पेंशन की दिक्कत थी। उसमें संसोधन किया गया है। एक परिवार में अगर पति-पत्नी दोनों पत्रकार हैं तो उन्हें पेंशन मिलेगी। इससे पहले एक को ही पेंशन मिलती थी।

Read Also: Bageshwar Dham Me Elvish Yadav Ki Arji : बागेश्वर धाम में एल्विश यादव की अर्जी..! धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चा खोलकर कर दिया हैरान, इतनी पर्सनल बातें लिखी कि.. 

बढ़ जाएगा कर्मचारियों का वेतन

मुख्यमंत्री ने बताया, ‘कच्चे कर्मचारियों को लेकर एक एक्ट लाकर उनकी सेवा को सुरक्षित करने का फैसला किया है। आउटसोर्स और HKRN के तहत लगे 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों का इसका फायदा मिलेगा। कर्मचारियों को पे स्केल का बेसिक वेतन मिलेगा।’

उन्होंने कहा, ‘इस फैसले के तहत सालाना वेतन वृद्धि का लाभ भी कच्चे कर्मचारियों को मिलेगा। 50 हजार रुपये से अधिक वेतन लेने वाले कर्मचारी इस पॉलिसी में शामिल नहीं होंगे। केंद्र सरकार की योजनाओं से स्पॉन्सर कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।’

कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान

सीएम ने कहा, ‘जिन कर्मचारियों को 5 साल या इससे अधिक समय हो गया है उनको इसका लाभ मिलेगा। जिन कर्मचारियों को 5 साल या इससे समय अधिक हुआ है उन्हें न्यूनतम पे स्केल का 5 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा. इसी तरह 8 साल वाले कर्मचारियों को न्यूनतम पे स्केल का 10 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा और इससे अधिक जिनकी नौकरी हुई है उन्हें यूनतम पे स्केल का 15 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp