खुशखबरी: 10 जून से बैंक खातों में जमा होंगे 1000 रुपये, 31 मई को पात्र हितग्राहियों की सूची हो जाएगी जारी
Ladli bahan yojana ka paisa kab tak milega खुशखबरी: 10 जून से बैंक खातों में जमा होंगे 1000 रुपये, 31 मई को सूची हो जाएगी जारी
Pension Latest Update
Ladli bahan yojana ka paisa kab tak milega: भोपाल : मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया हैं। बताया गया हैं की इस योजना के तहत अबतक उन्हें 6400 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। यह आपत्तियां महिला एवं बाल विकास विभाग को ऑनलाइन माध्यम से मिली हैं। प्राप्त आपत्तियों में इस अपात्रो के द्वारा भी आवेदन करने की शिकायतें हैं।
विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया हैं कि 30 मई तक आपत्तियों का परीक्षण किया जाएगा। वही 31 मई को पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची जारी कि जाएगी। प्रक्रिया के पूरा होते ही सरकार 10 जून को बैंक खाते में एक हजार रुपये जमा करेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया है कि 25 मार्च से 30 अप्रैल तक योजना के लिए आवेदन भरे गए हैं। फिलहाल प्रदेश में 1करोड़ 25 लाख 33 हजार 145 आवेदन भरे जा चुके हैं।
CG: बीवी के आशिक को दी दर्दनाक मौत, हत्या कर पटरियों पर फेंक दी लाश, साजिश में पत्नी भी शामिल
क्या हैं लाड़ली बहना योजना?
Ladli bahan yojana ka paisa kab tak milega: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना लॉन्च किया गया है। इस योजना के तहत 23 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने ₹1000 की राशि डाली जाएगी। लेकिन प्रदेश की हर महिला को इस योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा। सरकार का दावा है कि इस योजना से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। हालांकि, 2 करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला वोटर्स में केवल उन्हीं विवाहित महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आमदनी ढाई लाख रुपये से कम है।

Facebook



