Modi Government Scheme : मोदी सरकार ने आज से शुरू की ये शानदार योजना, इन लोगों को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपए

Mera Bill Mera Adhikar Scheme : आज सरकार ने 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस स्कीम को शुरू कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - September 1, 2023 / 05:17 PM IST,
    Updated On - September 1, 2023 / 05:17 PM IST

Happy Birthday PM Modi

नई दिल्ली : Mera Bill Mera Adhikar Scheme : केंद्र सरकार की तरफ से एक शानदार स्कीम निकाली गई है, जिसमें आपके पास करोड़ों रुपये जीतने का मौका है। इस स्कीम का नाम मेरा बिल, मेरा अधिकार है। आज सरकार ने 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस स्कीम को शुरू कर दिया है। फिलहाल चालू वित्त वर्ष में सरकार ने पुरस्कार राशि के लिए 30 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया है।

यह भी पढ़ें : Second Marriage Is Rape: ‘पहली पत्नी से बिना अलग हुए दूसरी शादी करना बलात्कार है’ हाईकोर्ट ने आरोपी पति को राहत देने से किय इंकार

50 हजार से ज्यादा लोगों ने ऐप किया डाउनलोड

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि योजना के लिए मोबाइल ऐप को अब तक 50,000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

किया जाएगा लकी ड्रा

Mera Bill Mera Adhikar Scheme :  राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि ‘मेरा बिल, मेरा अधिकार’ जीएसटी लकी ड्रॉ छह राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पर शुरू किया जा रहा है और पुरस्कार राशि में केंद्र तथा राज्य समान रूप से योगदान करेंगे।

यह भी पढ़ें : Ram kapoor gautami gadgil marriage: इस करोड़पति एक्टर ने की अपनी भाभी से शादी, तो मचा था बवाल, जानें 

नागरिकों और ग्राहकों को होगा ये फायदा

मल्होत्रा ने कहा, ‘जीएसटी से नागरिकों, ग्राहकों और सरकारों को फायदा हुआ है। राजस्व हर महीने बढ़ रहा है और केंद्र तथा राज्य यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आए हैं कि जीएसटी के तहत कर दरें कम हों।’ उन्होंने कहा कि आज औसत जीएसटी दर 12 फीसदी है, जबकि इसकी पेशकश के वक्त इसके 15 फीसदी रहने का अनुमान था।

इन राज्यों में शुरू हुई योजना

चालू वित्त वर्ष में हर महीने औसत जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपए रहा है। सरकार ने शुक्रवार को असम, गुजरात और हरियाणा राज्यों तथा पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली और दमन-दीव केंद्र शासित प्रदेशों में एक सितंबर से पायलट आधार पर ‘मेरा बिल, मेरा अधिकार’ योजना शुरू की है।

यह भी पढ़ें : Entertainment News: सल्लू की वजह से कुछ ही दिन में सिनेमाघरों से हटा दी मेरी फिल्म, मशहूर डॉयरेक्टर ने बॉलीवुड में ‘समानता’ पर उठाया सवाल 

हर महीने होंगे 810 लकी ड्रॉ

Mera Bill Mera Adhikar Scheme :  बता दें इस योजना के तहत हर महीने 810 लकी ड्रा होंगे। हर तिमाही में दो बंपर लकी ड्रॉ होंगे।

800 लोगों को मिलेंगे 10,000 रुपए

ग्राहक अपने जीएसटी बिल ऐप के जरिए अपलोड करके इस योजना में शामिल हो सकते हैं और लकी ड्रॉ के जरिए पुरस्कार जीत सकते हैं। मासिक ड्रॉ में 800 लोगों को 10,000 रुपए का पुरस्कार और 10 लोगों को 10 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. प्रत्येक तिमाही में एक करोड़ रुपए का एक बंपर ड्रा होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें