MP Akansha Yojana 2024 : JEE, NEET, CLAT, AIIMS परीक्षाओं की तैयारी करना हुआ आसाना, सरकार की इस योजना से मिलेगी फ्री कोचिंग, देखें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

MP Akansha Yojana 2024 : JEE, NEET, CLAT, AIIMS परीक्षाओं की तैयारी करना हुआ आसाना, सरकार की इस योजना से मिलेगी फ्री कोचिंग, देखें कैसे करें रजिस्ट्रेशन | Free Coaching Classes for JEE-NEET Exam | MP Government

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 12:16 AM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 12:16 AM IST

MP Akansha Yojana 2024

भोपाल। MP Akansha Yojana 2024 Online Registration : प्रदेश सरकार शिक्षा के लिए छात्रों को कई तरह को योजनाओ का लाभ समय समय पर देती रहती है, जिसमे से एक योजना एमपी आकांशा योजना है। MP Akansha Yojana 2024 के द्वारा मध्य प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को JEE NEET Exam की मुफ्त में कोचिंग की तैयारी को कराया जाता है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

read more : अगले सप्ताह इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य, नहीं होगी पैसों की कमी, खुलेंगे तरक्की के नए मार्ग 

MP Akansha Yojana 2024 : इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार और जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश का साझा प्रयास है। जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के 11वीं तथा 12वीं के छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाती है। इस कोचिंग के दौरान छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाता है। जिससे छात्र इन परीक्षाओं को आसानी से पास कर सके और भविष्य में कुछ बनने का अपना सपना पूरा कर सकें।

  • आकांशा योजना के फ़ायदे

    • MP Akansha Yojana 2024 के द्वारा अनुसूचित जनजाति के छात्रों को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की तैयारी मुफ्त में कराई जाती हैं।
    • इस योजना के द्वारा प्रदेश के बड़े-बड़े शहरों में कोचिंग की सुविधा छात्रों को दी जाती है।
    • छात्रों को JEE, NEET, CLAT, AIIMS इन सभी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।
    • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्रों को आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है, ताकि छात्र घर से दूर रहकर अपनी कोचिंग पूरी कर सके।
  •  आकांशा योजना पात्रता

    • एमपी आकांशा योजना के लिए छात्र को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
    • छात्र की जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग की ही होना चाहिए।
    • छात्र 11वीं कक्षा उत्तीर्ण और कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्र होना चाहिए।
    • योजना में आवेदन करने वाले छात्र के दसवीं कक्षा में 60% से अधिक अंक होने चहिए।
    • इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले छात्र की पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपया से कम होनी चाहिए।

 

आवेदन कैसे करे?

MP Akansha Yojana 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://www.tribal.mp.gov.in/CMS) पर जाएं।
वहां पहुंचने पर, होमपेज पर MPTAASC विकल्प पर जाएं और उस पर क्लिक करें।
यह क्रिया आपको लॉगिन पृष्ठ पर ले जाएगी।
इसके बाद, लॉगिन पेज पर “नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण” विकल्प चुनें।
इसके बाद, आपको लाभार्थी पंजीकरण फॉर्म पर निर्देशित किया जाएगा जहां आपको सभी आवश्यक जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करनी होगी।
फॉर्म पूरा भरने के बाद “सुरक्षित करें एवं आगे जाये” विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद, निजी संस्थानों द्वारा प्रस्तावित कोचिंग योजना आकांक्षा वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन लिंक पर पहुंचें।
आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें और “सबमिट करें” पर क्लिक करें।
इससे आकांक्षा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp