Mukhyamantri Udyami Yojana
बिहार। Mukhyamantri Udyami Yojana: केंद्र सरकार के द्वारा कई ऐसी लाभकारी योजनाएं चलाई जाती है, जो आम लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। वहीं अब बेरोजगार युवाओं को रोजगार करने और उद्योग लगाने के लिए बिहार सरकार ने बड़ी पहल की है। राज्य सरकार युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए उद्योग विभाग की वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसमें आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी और इसकी आखिरी तारिख 31 जुलाई 2024 है, ऐसे में आप जल्द ही आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
बता दें कि बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत कुल 10 लाख रुपए तक की राशि मिलती है. इसमें 50 फीसदी अनुदान और 50 फीसदी ब्याजरहित ऋण होता है यानी आपको 5 लाख रुपए फ्री में मिल जाते हैं। इस बार कुल 5 वर्गों में लाभुकों का चयन किया जाएगा।
आवेदक बिहार का स्थायी निवासी हो।
कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट, ITI, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो।
उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हो।
यूनिट प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, LLP या Pvt. Ltd. Company हो।
प्रोपराइटरशिप बिजनेस उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जाएगा।
सबसे पहले उद्यमी पोर्टल https://udyami.bihar.gov.in/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन करें।
निर्धारित तारीख तक मिले कुल आवेदनों के विरुद्ध जिलावार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन का प्रारंभिक रूप से चयन किया जाएगा।
प्रारंभिक रूप से आवेदकों का चयन कम्प्यूटराइज्ड रेंडमाइजेशन पद्धति से किया जाएगा।
चयनित आवेदनों की मुख्यालय स्तर पर स्क्रूटनी की जाएगी।
स्क्रूटनी के बाद जरूरी कागजात के आधार पर योग्य पाए गए आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।