PM Awas Yojana Installment: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास की क़िस्त जारी.. 25 सौ परिवारों के बैंक खातों में आये 40-40 हजार रुपये

राजधानी रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम ‘नीति-राज्य कार्यशाला श्रृंखला ’में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, " प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और जनजातीय समुदाय के लिए कौशल, रोजगार और आजीविका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 02:52 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 05:00 PM IST

PM Awas Yojana Installment released in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पीएम आवास योजना में 2500 परिवारों को पहली किश्त के रूप में 40-40 हजार मिले।
  • लाभार्थियों में नक्सल हिंसा पीड़ित और आत्मसमर्पित नक्सली परिवार शामिल हैं।
  • रायपुर में नीति-राज्य कार्यशाला में सीएम ने कौशल विकास को बताया समृद्धि का आधार।

PM Awas Yojana Installment released in Chhattisgarh: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आज 25 सौ परिवारों को पहली क़िस्त जारी कर दी है। बताया गया है कि सीएम ने योजना के लाभार्थियों के लिए कुल 10 करोड़ रूपये हस्तांतरित किये है।

Read Also: Kedarnath Mandir Image and Videos: जयघोष के साथ खुल गये बाबा केदारनाथ धाम के पट.. रंगबिरंगे फूलों से नहाया मंदिर, देखें ये तस्वीर और वीडियो

इनमें ज्यादातर लाभार्थी आत्मसमर्पित नक्सली और नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवार है। सभी के खातों में पहले क़िस्त के तौर पर 40-40 हजार रुपये हस्तांतरित किये गया है। इस मौके मुख्यमंत्री ने सरकार के संकल्पो को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप वे हर गरीब परिवार को आवास मुहैय्या कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नक्सल हिंसा से पीड़ित बस्तर के निर्वासित परिवारों के पुनर्वास और समाज के मुख्यधारा में शामिल करने के लिए भी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Read More: PM Modi Visit News Today: PM मोदी का केरल और आंध्रप्रदेश दौरा आज, अमरावती को 58 हजार करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

कौशल ही समृद्धि का आधार: सीएम साय

PM Awas Yojana Installment released in Chhattisgarh: इसके अतिरिक्त राजधानी रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम ‘नीति-राज्य कार्यशाला श्रृंखला ’में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, ” प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और जनजातीय समुदाय के लिए कौशल, रोजगार और आजीविका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। हमारी सरकार भी कौशल विकास को प्राथमिकता देते हुए राज्य के प्रत्येक वर्ग को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए कार्य कर रही है, ताकि वे न केवल अपने जीवन को आसान बना सकें, बल्कि रोजगार देने वाले उद्यमी भी बन सकें। हमने नई औद्योगिक नीति में ऐसे अनेक प्रावधान किए हैं, जिससे प्रदेश की युवाओं, महिलाओं और जनजातीय जनों को उद्योग एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में मजबूत अवसर प्राप्त हो सकें। इस मौके उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा समेत जिले के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।

प्रश्न 1: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कितनी राशि और कितने परिवारों को पहली किश्त मिली?

उत्तर: इस योजना के तहत मुख्यमंत्री ने 2,500 परिवारों को पहली किश्त के रूप में कुल 10 करोड़ रुपये (प्रत्येक को ₹40,000) जारी किए।

प्रश्न 2: इस योजना के मुख्य लाभार्थी कौन हैं?

उत्तर: इस बार की किश्त का लाभ मुख्यतः आत्मसमर्पित नक्सली और नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारों को मिला है।

प्रश्न 3: कौशल विकास के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

उत्तर: सरकार 'नीति-राज्य कार्यशाला श्रृंखला' जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं, महिलाओं और जनजातीय समुदाय के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु नई औद्योगिक नीति व कौशल विकास योजनाएं लागू कर रही है।