Home » Sarkari Yojana » PM Kisan list for 21st installment: New list of PM Kisan released, check your name sitting at home and find out whether the 21st installment will be credited to your account tomorrow or not
PM Kisan list for 21st Installment: पीएम किसान की नई लिस्ट जारी, घर बैठे ऐसे चेक करें अपना नाम और जानें 21वीं किस्त कल आपके खाते में आएगी या नहीं…
पीएम किसान की 21वीं किस्त आपके खाते में आएगी या नहीं, यह जानने के लिए 18 नवंबर की ताजा लिस्ट में अपना नाम चेक करें। साथ ही किस्त का तुरंत अपडेट पा सकते हैं।
Publish Date - November 18, 2025 / 12:05 PM IST,
Updated On - November 18, 2025 / 12:07 PM IST
(PM Kisan list for 21st Installment, Image Credit: IBC24 News File)
HIGHLIGHTS
पीएम किसान की 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी होगी।
दोपहर 2 बजे 9 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये जमा होंगे।
18 नवंबर की लिस्ट में नाम देखकर पता करें कि किस्त मिलेगी या नहीं।
नई दिल्ली: PM Kisan list for 21st Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करेंगे। कल दोपहर लगभग 2 बजे, करीब 9 करोड़ किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की राशि सीधे जमा की जाएगी।
खाते में किस्त आएगी या नहीं, ऐसे करें चेक
किस्त मिलने की पुष्टि के लिए 18 नवंबर की ताजा सूची में अपना नाम चेक करना जरूरी है। इसके लिए किसी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। आप मोबाइल या कम्प्यूटर से घर बैठे न सिर्फ अपना, बल्कि पूरे गांव के लाभार्थियों के नाम भी आसानी से देख सकते हैं।
स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और Beneficiary List पर क्लिक करें।
नए पेज पर Beneficiary List 18/11/2025 दिखाई देगा।
यहां राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव चुनें और Get Report पर क्लिक करें।
आपके सामने पूरे गांव की लेटेस्ट लिस्ट खुल जाएगी। जिन किसानों के नाम इसमें हैं, उनके खाते में कल दोपहर 2 बजे 2000 रुपये आएंगे।
किन किसानों को नहीं मिलेगी किस्त?
कुछ मामलों में 21वीं किस्त रोक दी गई है। ये मुख्य रूप से उन किसानों के लिए हैं जो योजना के बहिष्करण मानदंड में आते हैं:
जिन किसानों ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी है।
एक से अधिक परिवार के सदस्य (जैसे पति-पत्नी दोनों या वयस्क और नाबालिग सदस्य) एक ही योजना के तहत पंजीकृत हैं।
ऐसे मामलों में लाभ तब तक रोका रहेगा जब तक शारीरिक सत्यापन पूरा नहीं हो जाता। किसान अपनी पात्रता स्थिति आधिकारिक वेबसाइट या किसान ई-मित्र चैटबॉट से जांच सकते हैं।
कौन ले सकता है लाभ?
वे किसान जो 20वीं किस्त के बाद अपनी ई-केवाईसी और पंजीकरण पूरा कर चुके हैं, केवल वे इस योजना का लाभ पाने के पात्र होंगे।