(PM Kisan Yojana 2026 / Image Credit: IBC24 News File)
नई दिल्ली: PM Kisan Yojana 22st installment Date: नए साल 2026 की शुरुआत में किसानों के लिए राहत और खुशखबरी लेकर आई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए यह साल बेहद खास रहने वाला है। सरकार इस साल पीएम किसान योजना के तहत लगातार तीन किस्तें जारी करने की तैयारी कर रही है। यानी 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त का पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचेगा। लेकिन इसके साथ ही सरकार ने एक जरूरी नियम लागू किया है, जिसे अनदेखी करने पर किसानों की किस्त रूक सकती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी। इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देना है। पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। यह भुगतान डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए होता है।
सरकार ने अब पीएम किसान योजना के लिए यूनिक Farmer ID को अनिवार्य कर दिया है। यह किसान की डिजिटल पहचान है, जिसमें जमीन, फसल, कृषि गतिविधियों और आय से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज रहती है। सरकार का उद्देश्य है कि योजना का लाभ सिर्फ सही और पात्र किसानों तक ही पहुंचे और फर्जी लाभार्थियों पर रोक लगे।
Farmer ID होने से किसानों को कई लाभ मिलते हैं। जिसमें खाद और बीज की सब्सिडी सही तरीके से मिलती है, फसल बीमा का क्लेम आसान हो जाता है, बार-बार दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती और भविष्य की सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही ID से मिल सकेगा।
सरकार पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर भी Farmer ID बनवा रही है।
किसान अपने राज्य के AgriStack पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधार के जरिए eKYC करें, जमीन और परिवार की जानकारी जोड़ें, जानकारी सत्यापन के बाद Farmer ID जारी हो जाती है। अगर खेत अलग-अलग जगह हैं, तो सभी की जानकारी जोड़ना जरूरी है।
माना जा रहा है कि 22वीं किस्त फरवरी 2026 में जारी हो सकती है। वहीं, 23वीं किस्त जुलाई 2026 में आने की उम्मीद है और 24वीं किस्त नवंबर 2026 में जारी होने की संभावना है। अगर किसान चाहते हैं कि तीनों किस्तें बिना रुकावट के मिल जाए तो Farmer ID बनवाना और eKYC पूरा करना बेहद जरूरी है।