SCSS Scheme for Husband and Wife: पति-पत्नी दोनों को हर महीने मिलेंगे 20500 रुपए, नहीं रहना होगा बेटा-बहू के भरोसे, इस योजना के जरिए आपका सहारा बनेगी सरकार

SCSS Scheme for Husband and Wife: पति-पत्नी दोनों को हर महीने मिलेंगे 20500 रुपए, नहीं रहना होगा बेटा-बहू के भरोसे, इस योजना के जरिए आपका सहारा बनेगी सरकार

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 03:57 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 03:57 PM IST

SCSS Scheme for Husband and Wife: पति-पत्नी दोनों को हर महीने मिलेंगे 20500 रुपए / Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • हर महीने ₹20,500 तक कर पाएंगे निवेश
  • 8.2% सालाना ब्याज और टैक्स में छूट का फायदा
  • पति-पत्नी खोल सकते हैं जॉइंट अकाउंट

नई दिल्ली: SCSS Scheme for Husband and Wife तेजी से बढ़ती महंगाई के इस जमाने में हर आदमी की ​एक निश्विचत आमदनी होनी जरूरी है, जिससे वो अपनी जरूरतों का पूरा कर सके। फिक्स इनकम तब और बेहद जरूरी हो जाती है जब आप रिटायरमेंट हो गए हों। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की योजना बनाई है, जो बुढ़ापे में सहारा की तरह साबित होती है। लेकिन प्राइवेट नौकरी करने वालो के लिए क्या? तो आपको बता दें कि सरकार की ओर से कई तरह की पेंशन योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें हर महीने कुछ पैसे जमा करने के के बाद बुढ़ापे में एक निश्चित रकम का भुगतान किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताते हैं जिसमें सरकार आपको हर महीने 20 हजार रुपए से अधिक भुगतान करेगी।

Read More: Today Live News and Updates 22nd July 2025: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड खत्म, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी

SCSS Scheme for Husband and Wife दरअसल हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम की जो आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है। इस योजना का लाभ लेने लिए आप पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत आपको न सिर्फ अच्छी ब्याज मिलती है, बल्कि टैक्स बचत और नियमित इनकम का भी भरोसा देती है।

SCSS एक सुरक्षित बचत योजना है जिसमें अभी 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि कई बैंकों की फिक्स्ड डिपॉज़िट से ज्यादा है। इसमें निवेश की शुरुआत आप सिर्फ 1,000 रुपए से कर सकते हैं और अधिकतम 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।

Read More: Panna News: आरक्षक ने की युवक से की ठगी

कितनी होगी मंथली इनकम

बात करें इस योजना में निवेश के बाद आय की तो सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम की शुरुआत तो आप 1000 रुपए की छोटी रकम से भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इस योजना में 30 लाख रुपए एकमुश्त जमा करते हैं तो हर साल आपको सिर्फ ब्याज का 2.46 रुपए सरकार भुगतान करेगी। अगर महीने के हिसाब से इसका केलकुलेशन करें तो ये रकम हर महीने 20,500 होती है।

वहीं, अगर आप 30 लाख रुपए का निवेश नहीं करना चाहते तो मात्र 20 लाख रुपए में भी आप इस योजना की शुरुआत कर सकते हैं। अगर 20 लाख रुपए निवेश करें तो पांच साल में ब्याज समेत कुल रिटर्न लगभग 28.2 लाख रुपए मिलेगा। इस दौरान हर तीन महीने करीब 41,000 रुपए यानी महीने का 13,666 रुपए का इनकम हो जाएगा। बता दें कि SCSS के जरिए आप धारा 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट भी पा सकते हैं।

कितने साल के लिए कर सकते हैं निवेश

  • यह स्कीम 5 साल के लिए होती है, जिसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
  • अगर आपने एक साल से पहले अकाउंट बंद किया, तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
  • 2 से 5 साल के बीच बंद करने पर 1% ब्याज काटा जाएगा।

कौन ले सकता है योजना का लाभ

  • कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है, वो इस स्कीम में पैसा लगा सकता है।
  • अगर कोई सरकारी कर्मचारी 55 से 60 साल की उम्र के बीच स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले चुका है, तो वह भी पात्र है।
  • रिटायर्ड डिफेंस पर्सनल 50 से 60 साल की उम्र में निवेश कर सकते हैं।
  • आप अपनी पत्नी/पति के साथ जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।

Read More: Panna News: पांडव फॉल के नाले में नजर आया बाघ

SCSS में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि कितनी है?

इस योजना में न्यूनतम ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है।

क्या इस योजना से टैक्स बचाया जा सकता है?

हां, सेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है।

इस योजना में अधिकतम कितनी राशि निवेश कर सकते हैं?

आप अधिकतम ₹30 लाख तक निवेश कर सकते हैं।

क्या यह योजना सिर्फ पोस्ट ऑफिस में मिलती है?

नहीं, यह योजना कुछ चुनिंदा बैंकों में भी उपलब्ध है।

क्या पति-पत्नी दोनों इसका लाभ ले सकते हैं?

हां, जॉइंट अकाउंट खोलकर दोनों को नियमित आय का लाभ मिल सकता है।