SCSS Scheme for Husband and Wife: पति-पत्नी दोनों को हर महीने मिलेंगे 20500 रुपए / Image Source: IBC24 Customized
नई दिल्ली: SCSS Scheme for Husband and Wife तेजी से बढ़ती महंगाई के इस जमाने में हर आदमी की एक निश्विचत आमदनी होनी जरूरी है, जिससे वो अपनी जरूरतों का पूरा कर सके। फिक्स इनकम तब और बेहद जरूरी हो जाती है जब आप रिटायरमेंट हो गए हों। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की योजना बनाई है, जो बुढ़ापे में सहारा की तरह साबित होती है। लेकिन प्राइवेट नौकरी करने वालो के लिए क्या? तो आपको बता दें कि सरकार की ओर से कई तरह की पेंशन योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें हर महीने कुछ पैसे जमा करने के के बाद बुढ़ापे में एक निश्चित रकम का भुगतान किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताते हैं जिसमें सरकार आपको हर महीने 20 हजार रुपए से अधिक भुगतान करेगी।
SCSS Scheme for Husband and Wife दरअसल हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम की जो आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है। इस योजना का लाभ लेने लिए आप पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत आपको न सिर्फ अच्छी ब्याज मिलती है, बल्कि टैक्स बचत और नियमित इनकम का भी भरोसा देती है।
SCSS एक सुरक्षित बचत योजना है जिसमें अभी 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि कई बैंकों की फिक्स्ड डिपॉज़िट से ज्यादा है। इसमें निवेश की शुरुआत आप सिर्फ 1,000 रुपए से कर सकते हैं और अधिकतम 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
Read More: Panna News: आरक्षक ने की युवक से की ठगी
बात करें इस योजना में निवेश के बाद आय की तो सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम की शुरुआत तो आप 1000 रुपए की छोटी रकम से भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इस योजना में 30 लाख रुपए एकमुश्त जमा करते हैं तो हर साल आपको सिर्फ ब्याज का 2.46 रुपए सरकार भुगतान करेगी। अगर महीने के हिसाब से इसका केलकुलेशन करें तो ये रकम हर महीने 20,500 होती है।
वहीं, अगर आप 30 लाख रुपए का निवेश नहीं करना चाहते तो मात्र 20 लाख रुपए में भी आप इस योजना की शुरुआत कर सकते हैं। अगर 20 लाख रुपए निवेश करें तो पांच साल में ब्याज समेत कुल रिटर्न लगभग 28.2 लाख रुपए मिलेगा। इस दौरान हर तीन महीने करीब 41,000 रुपए यानी महीने का 13,666 रुपए का इनकम हो जाएगा। बता दें कि SCSS के जरिए आप धारा 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट भी पा सकते हैं।