Mahtari Vandan Yoajana: चर्चा में ये ”तीन महतारी”.. पति एक पर तीनों को चाहिए योजना का लाभ.. नगर निगम ने ऐसे निकाला समाधान..

  •  
  • Publish Date - February 23, 2024 / 02:48 PM IST,
    Updated On - February 23, 2024 / 02:48 PM IST

दुर्ग: प्रदेश भर में इन दिनों सरकार की फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन योजना सुर्ख़ियों में हैं। अपनी ‘मोदी की गारंटी’ वाले चुनावी वादे के मुताबिक विष्णु देव साय की सरकार अगले महीने की आठ तारीख को प्रदेश भर की पात्र विवाहित महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से इस योजान के अंतर्गत एक-एक हजार रूपये ट्रांसफर करेगी।

Morena Gang Rape News: पति ने कराया अपनी ही पत्नी का गैंगरेप.. संतान की चाहत में दो मजदूरों को सौंप दी बीवी और फिर..

इस योजना से जुड़े अपने नियम और शर्ते हैं बावजूद ज्यादातर अपात्र महिलाएं भी इस योजना का लाभ लेने के जुगाड़ में हैं। हालांकि योजना के आवेदन का पहला चरण 20 फरवरी को समाप्त हो गया हैं और अब अंतिम सूची जारी की जानी हैं।

IAS Avinash Champawat News: छत्तीसगढ़ वापस लौट रहे हैं IAS अविनाश चम्पावत.. दो साल से डेपुटेशन पर थे 2003 बैच के ये अधिकारी

लेकिन इस बीच दुर्ग जिले की “तीन महिलायें” भी सुर्खियां बटोर रही हैं। तीनों ही महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए निगम के सामने आवेदन प्रस्तुत किया हैं। लेकिन इन महतारियों के सामने संकट यह हैं कि तीनो के पति एक ही हैं। ऐसे में अब प्रशासन किसी एक को ही योजना की पात्रता दे सकती हैं। प्रशासन के सामने संकट यह था कि वह किसे असली महतारी माने लिहाजा निगम ने तीनों को ही वैध विवाह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा हैं। देखें ये रिपोर्ट..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें