Anupama 13 June 2025 Written Update: लीला के सामने आएगा प्रार्थना की प्रेगनेंसी का सच! अनुपमा और राही पर गंभीर आरोप लगाएगी माही

Anupama 13 June 2025 Written Update: लीला के सामने आएगा प्रार्थना की प्रेगनेंसी का सच! अनुपमा और राही पर गंभीर आरोप लगाएगी माही

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 09:52 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 09:52 AM IST

Anupama 13 June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar

HIGHLIGHTS
  • राही को अपने करियर पर ध्यान देने कहेगा प्रेम
  • राही और परी को व्रत करते देख माही होगा जेलेस 
  • अनुपमा और राही पर खुशियां छीनने का आरोप लगाएगी माही

Anupama 13 June 2025 Written Update: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज आप देखेंगे कि, राही, माही से टकरा जाएगी और उसे बताएगी कि मोटीबा ने वट सावित्री व्रत रखने को कहा था। ख्याति, राही बड़क जाएगी और कहेगी कि वो और परी ज़रूरत से ज़्यादा तैयार होकर माही को जेलेस फील करा रही हैं। राही सफाई देते हुए कहेगी कि वह बिना दिखावे के पूजा कर सकती है। मीता, ख्याति से पूछेगी कि अगर राही और परी सिर्फ पूजा के लिए तैयार हैं, तो नाराज क्यों हो रही है। माही सबसे कहेगी कि उसे सिंपती नहीं चाहिए और अनुपमा और राही पर अपनी खुशियां छीनने का आरोप लगाएगी।

Read More: Amitabh Bachchan: सफेद कपड़े, ब्लैक बैकग्राउंड.. अमिताभ बच्चन ने शेयर किया नया श्लोक वीडियो, कहा- ‘…आत्मा आवाज देती है’ 

राही और परी को व्रत करते देख माही होगा जेलेस 

आगे आप देखेंगे कि, राही, मीता और परी के साथ मंदिर जाने से मना कर देगी। इधऱ, अनुपमा जब महिलाओं को व्रत करते देखेगी, तो उसे अनुज की याद आएगी। तभी एक आदमी अचानक गिर जाएगा। अनुपमा उसकी मदद करेगी और उसके लिए भगवान से प्रार्थना करेगी। इसी बीच उस आदमी की पत्नी उसे गले लगाकर थैंक्यू कहेगी। इधर, राही और प्रेम एक-दूसरे का व्रत तोड़ेंगे और अपने प्यार का इज़हार करेंगे। इसी बीच राही माही को देख लेगी और उसे दुख होगा। परी और राजा भी एक प्यारा पल साझा करेंगे। परी एसिडिटी के बावजूद व्रत रख रही है, और राजा उसे वजन को लेकर कुछ ना कहने की सलाह देगा।

Read More: Tannishtha Chatterjee: जिस बीमारी ने ली पिता की जान अब उसी की चपेट में आई मशहूर एक्ट्रेस, बोलीं- ‘मेरी लाइफ में सब कुछ बिखर..’

Anupama 13 June 2025 Written Update: राही को अपने करियर पर ध्यान देने कहेगा प्रेम

इधर, प्रेम राही को अपने करियर पर ध्यान देने की सलाह देते नजर आएगा। राही सोचेगी कि अनुपमा की वजह से उसका सपना अधूरा रह गया। मुंबई में जसप्रीत और भारती घर लौटेंगे। जसप्रीत अनुपमा को बिना पूछे बिस्किट छूने के लिए डांट लगाएगी। वह बताएगी कि उसका बॉस उसे परेशान कर रहा है और अनुपमा से पूछेगी कि क्या वह काम पर गई थी। ये सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी। इधर लीला, प्रार्थना की प्रेग्नेंसी के बारे में जानने वाली होगी, लेकिन किंजल समय पर उसे रोक लेगी। एपिसोड के आखिरी में अनुपमा और भारती साथ में समय बिताएंगे। अनुपमा को अपना बीता हुआ समय याद आ जाएगा और वह टूट जाएगी।

 

शीर्ष 5 समाचार