Anupama Written Update 9 April 2025/ Image source: hotstar
Anupama Written Update 9 April 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां ख्याति के साथ-साथ प्रेम और राही को पता चला गया है कि, मोहित भी कोठारियों का बेटा है तो वहीं दूसरी तरफ अनुपमा ने राघव के साथ उस पर लगे आरोपों से लड़ने का फैसला ले लिया है। आज की एपिसोड की शुरुआत ख्याति से होगी, जिसमें वो भावुक नजर आएगी। पराग उसके रोने का कारण पूछता है पर ख्य़ाति सच छिपाने का फ़ैसला लेगी। ख्याति को इस हाल में देख पराग उसके भाई को अपने घर बुलाने की सोचेगा,लेकिन वह उसे रोक देगी।
राघव का केस लड़ने में साथ देगी अनुपमा
आज के एपिसोड में आगे आप देखेंगे कि, परितोष अनुपमा को बताएगा कि वो किंजल की ऑफ़िस पार्टी में शामिल होने जा रहा है, इसलिए वो ऑर्डर डिलीवर नहीं कर पाएगा। तब अनुपमा खुद डिलीवर करने का फ़ैसला करती है, लेकिन तभी राघव ऑर्डर डिलीवर करने की बात कहेगा। ये सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी। राघव कहेगा कि अनुपमा ने उसे फिर से जीना सिखाया है। साथ ही ये बात भी कहेगा कि अपने ऊपर लगा केस वो फिर से खोलने जा रहा है और इसके लिए राघव अनुपमा का साथ मांगता है। अनुपमा भी खुश होकर उसकी लड़ाई में साथ देने की बात कहती है।
राही को अनदेखा करेगा प्रेम
दूसरी तरफ, प्रेम राही को अनदेखा करेगा और उससे कहेगा कि वह उसके कारण इसमें शामिल न हो। राही को लगता है कि सिर्फ अनुपमा ही प्रेम और स्थिति को संभाल सकती है। इधर, ख्याति को सपना आता है कि मोहित सब कुछ तबाह करने की धमकी दे रहा है। ये देख वो चौंक कर उठ जाती है। तभी पराग उसे दिलासा देगा और प्रेम से नफरत के बावजूद उससे प्यार करने के लिए उसकी तारीफ करेगा। साथ ही ये कहेगा कि एक दिन प्रेम उसे जरूर स्वीकार कर लेगा।
अनुपमा के सामने आएगा ख्याति और मोहित का सच
इधर राही अनुपमा को ख्याति और मोहित के रिश्तचे के बारे में बताएगी। ये सुनकर अनुपमा हैरान हो जाएगी और कहेगी की प्रेम ख्याति के त्याग को नहीं समझता और ख्याति ने खुद को मोहित से दूर कर लिया। राही अपनी मां से पूछेगी की अगर प्रेम कभी ख्याति के त्याग को नहीं समझ पाया तो क्या होगा। अनुपमा जवाब देगी की प्रेम, मोहित और ख्याति के साथ गलत हुआ है। राही को चिंता है कि जब सच्चाई सामने आएगी तो क्या होगा। उसे हैरानी होगी कि क्या गायत्री ने ख्याति की वजह से आत्महत्या की है। तभी अनुपमा उसे पूरी सच्चाई जाने बिना अटकलें न लगाने के लिए कहती है और उसे दिलासा देते हुए अपने ससुराल वालों को संभालने की सलाह देगी।
मोहित से मिलने का फैसला लेगी राही
मोहित अपने मामा से मिलेगा और उसे पता चलता है कि ख्याति ने उसकी मदद करने से इनकार कर दिया। ये सुनकर उसे लगेगा कि ख्याति बेरहम है। इस बीच, प्रेम से छिपकर राही मोहित से मिलने का फैसला लेगी। इधर, तोषु अनुपमा से राघव को ऑर्डर देने के लिए भेजने पर सवाल उठाएगा। दोनों के बीच इस बात को लेकर खूब बहस होगी। इधर माही और बा के बीच भी बहस देखने को मिलेगा। माही कहेगी की हर कोई उसे इसलिए निशाना बनाता है क्योंकि वह अकेली है।
माही और परी के बीच होगी तीखी बहस
परी माही पर प्रेम के पीछे पड़ने का आरोप लगाती है। इस बात को लेकर माही और परी के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी।इधर, शाह यह जानकर चौंक जाएंगे कि किंजल ने परी की एडमिशन फीस नकद में चुकाई है। पाखी लीला से किंजल के काम पर सवाल करने के लिए कहती है। लेकिन, लीला किंजल का बचाव करते हुए कहती है कि उसने परी के भविष्य के लिए पैसे बचाए होंगे।