Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जबरदस्त ट्विस्ट में बदली कहानी, मौत के साए में फंसी अभिरा और माइरा…क्या अरमान बचा पाएगा दोनों की जान?

अभिरा और माइरा की जान खतरे में थी, लेकिन अरमान ने बिना डरे दोनों को बचा लिया। इस घटना ने सिर्फ उनकी ज़िंदगी नहीं, बल्कि उनके रिश्तों की दिशा भी बदल दी।

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 01:17 PM IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6th October 2025 Written Update / Image Source: YouTube.com / @starplus

HIGHLIGHTS
  • अरमान बना हीरो – संकट के समय दोनों को बचाकर दिल जीत लिया।
  • गीतांजलि की मौत – कहानी ने लिया चौंकाने वाला मोड़।
  • अभिरा-अरमान की केमिस्ट्री – इमोशनल मोमेंट्स से रिश्तों में आया नया मोड़।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6th October 2025 Written Update: आज के एपिसोड की शुरुआत तब होती है जब अरमान खुद से सवाल करता है कि सब कुछ इतना जल्दी कैसे हुआ? तभी अभिरा आती है और कहती है की वो माइरा को बचाये, माइरा डरी हुई अरमान से कहती है कि वो दोनों को बचाए। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि गाड़ी एक खतरनाक मोड़ पर फिसलने लगती है। अभिरा माइरा को पहले जाने को कहती है लेकिन माइरा अकेले जाने से इनकार कर देती है। आख़िरकार, अरमान किसी तरह माइरा को सुरक्षित बाहर निकाल लेता है।

इमोशनल मोमेंट्स

गाड़ी में बैठी अभिरा, अरमान और माइरा के बारे में सोचके प्यार महसूस कर रही होती है और मन ही मन खुश हो रही होती है तभी अचानक जिस गाड़ी में वो बैठे हुए होते हैं वो अचानक फिसलने लगती है। अरमान जैसे ही ये सब देखता है वो तुरंत भाग कर वहां आता है और अभिरा को को पीछे सीट पर सुरक्षित करता है। बाहर माइरा भगवान से दोनों के लिए दुआ करती है। तीनों जब एक साथ बाहर आते हैं, तो एक इमोशनल हग होता है।

दादी माँ को ईश्वर के न्याय में यक़ीन

हालांकि गीतांजलि की मौत ने दादी माँ को अंदर से दुखी किया है लेकिन उनके अनुसार ये सिर्फ एक दुखद अंत नहीं बल्कि कर्मों का फल है। दादी माँ का मानना है कि गीतांजलि ने अभिरा और उसकी बेटी माइरा को बार-बार तकलीफ पहुंचाई थी और अब जो हुआ है वो ईश्वर का न्याय है। उनके शब्दों में “जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।”

बड़ा ट्विस्ट और फिर सीरियल में लीप

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6th October 2025 Written Update:  गीतांजलि की मौत के बाद अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक नया मोड़ आने वाला है (कहानी में समय की छलांग)। अब सवाल यह है कि क्या लीप के बाद अभिरा और अरमान साथ होंगे? क्या दर्शकों को कोई बड़ा सरप्राइज़ या झटका देखने को मिलेगा? सीरियल में लगातार कई ट्विस्ट आ चुके हैं फिर भी इसकी टीआरपी में गिरावट दर्ज की गई है। 38वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में यह शो चौथे स्थान पर रहा।

यह भी पढ़ें-

क्या गीताांजलि सच में मर गई है?

हाँ, उसकी डेड बॉडी मिली है और कावेरी ने इसे उसके कर्मों की सजा बताया है।

क्या अभिरा और अरमान फिर से साथ आएंगे?

अरमान ने अपना प्यार दोबारा जताया है, लेकिन अभिरा अभी कन्फ्यूज है।

क्या कियारा और अभिर के बीच कुछ चल रहा है?

फिलहाल दोनों प्रोफेशनल बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है।