Udne Ki Aasha Written Update 28 March 2025 | Photo Credit: youtube Screengrab
नई दिल्ली: Udne ki aasha written update स्टार प्लस का मशहूर टीवी शो ‘उड़ने की आशा’ दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है। यह शो टीआरपी चार्ट में लगातार पहले स्थान बनाए हुए है और हर उम्र के दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो की कहानी एक सशक्त महिला किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करती है। आइए आपको बताते हैं कि 8 मार्च के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
Udne ki Aasha आज के शो में आपको दर्शकों को एक बड़ा और इमोशनल ट्विस्ट देखने को मिलेगा। शो में दिखाया जाएगा कि तेजस मंदिर में जाकर भीख मांगने लगता है। जिसे देखकर सचिन और सायली हैरान रह जाएंगे। जिसके बाद सचिन को बहुत बुरा लगता है और वो उससे पूछता है कि तुम ऐसे भीख क्यों मांग रहे हो। कम से कम आई बाबा की इज्जत के बारे में तो सोचो। अगर उन्होंने तुम्हें इस हालत में देख लिया तो उन्हें कितना बुरा लगेगा?
तभी सचिन तेजस को लेकर जाता है कि तभी तेजस बोलता है कि सचिन मुझे छोड़, मैं 6 बजे तक यही रहूंगा। वहीं एक भिखारी बोलता है कि ये नया है यहां पर इसको एक बाबा ने टोटका बताया है। जिसके बाद तेजस सचिन को बताता है कि एक बाबा ने उसे ये आइडिया दिया है।
सचिन और सायली तेजस को समझाते है कि तभी सारे भिखारी सचिन की तारीफ करते है। वहीं तेजस सचिन को वहां पर भला बुरा कहने लग जाता है। जिसके बाद सचिन उसे समझाता है। वहीं सचिन और सायली तेजस को अपने साथ घर लेकर जाते हैं। जहां पर रेणुका भिखारी को देखकर उसे खरी खोटी सुनाती है।