Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 02 May 2025: अपनी ही बहन का घर तोड़ने गोयनका हाउस पहुंचेगी चारू, अरमान और अभिरा की दूरी होगी कम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 02 May 2025: अपनी ही बहन का घर तोड़ने गोयनका हाउस पहुंचेगी चारू, अरमान और अभिरा की दूरी होगी कम

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 01:35 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 01:35 PM IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 02 May 2025/Image Credit: hotstar

HIGHLIGHTS
  • अरमान को खुश करने के लिए डांस करेगी अभिरा
  • अभिर के कहने पर गोयनका ङाउस आ जाएगी चारू
  • अरमान और अभिरा को टास्क देगी रूही

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 02 May 2025: स्टार प्लस पर लंबे समय से चला आ रहा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अबी भी अपनी पकड़ बनाए हुआ है। सीरियल में अभी कृष और अरमान के बीच लड़ाई देखने कोमिल रही है तो वहीं अभिर और चारू के रिश्ते के सच ने सभी को परेशान कर दिया है। आज के एपिसोड की शुरुआत दादी सा और अभिरी से होगी जिसमें वो उससे कहेंगी कि अरमान पूकी का केयर इस लिए कर रहा है, क्योंकि वह पहले ही एक बच्चा खो चूका है यही वजह है कि वह इस तरह से बात करता है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 02 May 2025

Read more:  House Arrest Web Series Video: किसी ने उतार दिया ब्रा…तो कोई हो गया न्यूड, रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता, शो में हिस्सा लेने वाली युवतियों का वीडियो वायरल

दादी सा से अभिरा पूछेगी अच्छी मां होने पर सवाल

दादी सा अभिरा से कहेंगी की अरमान एक अच्छा पिता बनना चाहता है। ये बात सुनकर अभिरा दादी सा से पूछेंगे की वह एक अच्छी माँ नहीं है और इसलिए बच्चे को जन्म देने के लिए लायक नहीं है। वह कावेरी से पूछती है कि क्या इसीलिए वह सरोगेसी के मना कर रही थी। अभिरा दुखी होकर कहती है कि क्या वह एक बुरी माँ है। दादी सा इस बात का जवाब देते हुए कहती है कि तुम आसी मां से सवाल कर रही हो जिसके बच्चे खुद उससे सही नहीं समझते और डरे रहते हैं। वहीं अभिरा से कहती कहती है कि वो एपने जैसे ही बच्चे की परवरिश करेगी जिद्दी, बातूनी जैसे। तुम अपने बच्चे को दुनिया से लड़ने के लिए बहादूर बनाओगी।

अरमान को खुश करने के लिए डांस करेगी अभिरा

कावेरी आगे कहेगी की इतना बोलना बंद करे और कल घर में होने वाली पूजा की तैयारी पर ध्यान दें। आगे एपिसोड में आप देखेंगे की, अभिरा को अरमान का एक वीडियो मिलता है और उसे पता चलता है कि वह पापा बनने को लेकर बहुत डरा हुआ और परेशान है। अबिरा को पहले उसे न समझ पाने का पछतावा होता है और वह शांत रहने का सोचती है। इसके बाद वह आने वाली मुश्किल का सामना करने और बच्चे के आने पर अरमान के साथ एक टीम बनाने की प्लानिंग करती है। अभिरा अरमान को खुश करने की कोशिश करती है, लेकिन वह उसे अनदेखा कर देता है।

Read more: Housefull 5 Teaser: 1 मिनट, 18 स्टार्स.. ‘हाउसफुल 5’ में लगा सितारों का मेला, नाना पाटेकर और सोनम बाजवा ने खिंचा फैंस का ध्यान, यहां देखें टीजर 

कियारा को उपवास रखने के लिए कहेगी स्वर्णा

दूसरी तरफ, मनीष कियारा को खुश करने की कोशिश करता है। स्वर्णा और सुरेखा कियारा से उपवास से पहले उन्हें मिठाई खिलाने के लिए कहती हैं, लेकिन कियारा चारु के बारे में सोचकर पूजा में जाने से मना कर देती है। कियारा स्वर्णा, सुरेखा और मनीष को मिठाई खिलाती है। सुरेखा और स्वर्णा अभिर के हाथ से मिठाई खाने से मना कर देती हैं। कियारा अभिर का साइड लेती है, लेकिन अभिर कहता है कि वह नहीं चाहता कि कोई उसका सपोर्ट करे। पोद्दार हाउस में भी सभी एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और उपवास रखने के बारे में बात करते हैं।

गोयनका हाउस में सामान लेकर पहुंचेगी चारू

इधर, अभिर चारू को अपने घर आने के लिए कहेगा। चारू कहती है कि वह नहीं कर पाएगी, लेकिन वह कहता है कि वह जल्दी से तय करे। इधर, अरमान बच्चों के कपड़े के साथ अपनी फोटोस लेता है, रूही और अभिरा दोनों उसे देखते हैं। फिर अरमान चुपचाप रहता है और सोचता है कि क्या अभिरा उसके पूकी का अच्छे से देखभाल कर पाएगी। तभी रूही दोनों की गलतफहली दूर करने के लिए उन्हे अपने कमरे में ले जाती है और उन्हें बच्चे के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का एहसास करवाती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 02 May 2025: अरमान और अभिरा को टास्क देगी रूही

आगे एपिसोड में आप देखेंगे की, चारू गोयनका हाउस में अपना सामन लेकर पहुंच जाएगी। उसे देख सभी चौंक जाएंगी। मनीष चारु को चेतावनी भी देता है, लेकिन अभिप उसे अंदर आने के लिए कहता है। मनीष कहता है कि अगर चारू घर में आती है, तो वह सारी हदें पार कर जाएगा। दूसरी तरफ तरफ रूही अरमान और अभिरा को एक टास्क देती है कि अगर उन्हें लगता है कि पूकी के साथ अच्छे से नहीं रह पाएंगे, तो वे दक्ष को लाड़-प्यार करें। इसके बाद अरमान अभिरा से वादा करने के लिए कहता है कि वह परिवार के सभी बात को अलग रखते हुए केवल पूकी पर ध्यान देंगे। आज का एपिसोड यहीं खत्म हो जाएगा।