YRKKH Written Update 21 April 2025: सीता नवमी मनाएंगे गोयनका और पोद्दार परिवार, अरमान और अभिरा को साथ देख रूही को होगी जलन

YRKKH Written Update 21 April 2025: सीता नवमी मनाएंगे गोयनका और पोद्दार परिवार, अरमान और अभिरा को साथ देख रूही को होगी जलन

  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 03:21 PM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 03:21 PM IST

YRKKH Written Update 21 April 2025/Image Source- hotstar

HIGHLIGHTS
  • सीता नवमी मना रहे गोयनका और पोद्दार परिवार
  • रूही के विधवा होने पर टिप्पणी करेंगे मेहमान
  • अरमान और अभिरा को साथ देख रूही को होगी जलन

YRKKH Written Update 21 April 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काफी दिनों से खुशियों को जैसे ग्रहण लग गई हो। अभिरा और अरमान रूह के दुख को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं तो उधर दादी सा उनके इस काम में बाधाएं डालकर रूही को भड़का रही है। इधर कियारा अभिर का अटेंशन पाने के लिए सम्राट के करीब आ रही है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभिरा अरमान को ढूँढते रहेगी तभी परनानू उसे बताएंगे कि उसने अरमान को AC ठीक करने के लिए भेजा है। इसी बीच मनीष को पता चलता है कि कृष ने फ़र्म जॉइन कर ली है।

Read More: Udne Ki Aasha Written Update 21 April 2025: ‘उड़ने की आशा’ में आने वाला है बड़ा ट्वीस्ट, रोशनी को सरप्राइज देने वाला है तेजस 

पोद्दार परिवार गोयनका हाउस में सीता नवमी मनाने आया हुआ है। मनीषा अपनी बेटी कियारा की तारीफ करेगी। वहीं, मनोज कहेगा कि वो मनीषा की बेटी जैसी है। इस बीच, अरमान भी अभिरा को ढूँढता है। आर्यन, कृष, कियारा और चारू अरमान को चिढ़ाने लगेंगे। अरमान उनसे कहेगा कि, परिवार लंबे समय के बाद खुश लग रहा है। इसके बाद वो रूही को ढूंढने लगेगा। चारू उसे भताएगी की रूही घर पर है और उसे चिंता है कि वह अकेले होने की वजह से डिप्रेशन में जा सकती है। ये सुनकर अरमान को रोहित से किया अपना वादा याद आ जाएगा।

Read More: Sitare Zameen Par Release Date: बदल गई आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट, सिनेमाघरों में अब इस दिन होगी रिलीज

इधऱ, रूही रोहित की फोटो से बात कर करते हुए सोचती है कि क्या वह पूरी जिंदगी अकेली रह पाएगी। उसे अरमान की कही बात भी याद आती है कि वह उसका साथ कभी नहीं छोड़ेगा। अभिरा अरमान को खोज ही रही होगी कि कृष और आर्यन उसे चिढ़ाने लगेंगे। अरमान के न मिलने पर अभिरा को चिंता होने लगेगी। इसी बीच अरमान और रूही की एंट्री होगी। कुछ महिलाएं रूही को जज करेंगी और उसके विधवा होने पर टिप्पणी भी देंगी। ये सुनकर अरमान को गुस्सा आ जाएगा और वो उन्हे खूब खरी-खोटी सुनाएगा। बाद में, अभिरा अरमान से कहेगी की वो खुश है कि उसने रूही के लिए स्टैंड लिया।

Read More: Mardaani 3 First Look and Release Date: सिनेमाघरों में इस दिन होगा धमाका.. दबंग अवतार में वापसी कर रही रानी मुखर्जी, ‘मर्दानी 3’ से सामने आया फर्स्ट लुक 

आगे आप देखेंगे कि गोयनका रूही को देखकर खुश हो जाएंगे। पोद्दार और गोयनका मिलकर सीता नवमी की पूजा करेंगे। इसी बीच अभिरा और अरमान एक साथ प्रार्थना करेंगे। अभिरा अपने जीवन में अरमान को लाने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करेगी। वहीं, रूही खुद से कहती है कि वह अरमान के बारे में नहीं सोचना चाहती और उलझन से आगे बढ़ना चाहती है। इधर, कियारा स्वर्णा से पूछेगी की क्या वह अपनी व्रत तोड़ सकती है। तभी बड़ी मां उसे थोड़ा इंतजार करने के लिए कहेगी। कियारा शिकायत करेगी कि अभिर ने उसके लिए व्रत नहीं रखा है। अपनी बेटी की बाते सुनकर मनीषा उसे डांट लगाएगी, तभी मनीष उसकी साइड लेगा।

Read More: Khushboo Patani Viral Video: दिशा पाटनी की बहन का दिखा गजब का अवतार.. खंडहर में इस हाल में मिला बच्चा, दीवार लांघकर बचाई जान, देखें वीडियो 

एपिसोड में आगे आप देखेंगे की स्वर्णा ने सीता नवमी के व्रत को मजेदार बनाने के लिए उसने एक गेम के प्लान किया है। ये सुनकर सभी बेहद एक्साइटेड हो जाएंगे। गेम के बीच  अभिर और अरमान की केमिस्ट्री देखकर रूही को जलन होे लगेगी। इधर, कियारा सम्राट से मिलेगी। दोनों को साथ देख अभिर पूछेगा कि उसने उसका परिचय क्यों नहीं कराया। कियारा उसे याद दिलाएगी की अभिर को उसकी ज़िंदगी में कोई दिलचस्पी नहीं है। कियारा के बदले व्यवहार पर चारु से बपात करेगा। तब चारू भी उससे कहेगी की उन दोनों ने भी अपने रिश्ते का सच उनसे छिपाया है। अभिर रूही से चूड़ियाँ पहनने के लिए कहेगी, लेकिन रूही मना कर देगी। अभिरा रूही को जीवन में आगे बढ़ने के लिए  कहेगी। ये सुनकर रूही चौंक जाएगी। य़हीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा।