Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates 03 February 2025: अरमान को तलाक देने से पीछे हट जाएगी अभिरा, चारु को लेकर फरार हो जाएगा अभीर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates 03 February 2025: अरमान को तलाक देने से पीछे हट जाएगी अभिरा, चारु को लेकर फरार हो जाएगा अभीर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates 03 February 2025: अरमान को तलाक देने से पीछे हट जाएगी अभिरा, चारु को लेकर फरार हो जाएगा अभीर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates 03 February 2025। Photo Credit: hotstar

Modified Date: February 3, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: February 3, 2025 1:20 pm IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates 03 February 2025: मुंबई। Star Plus पर प्रसारित किया जाने वाला यह धारावाहिक एक परंपरागत विवाह में प्यार को दर्शाता है। आज के एपिसोड में अभिरा को पता चलता है कि अरमान ने तलाक की तारीख तय कर दी है। वह यह जानकर टूट जाती है कि अरमान ने पहले ही तारीख तय कर दी है। वहाँ, कियारा चारु को बताती है कि उसने अभीर को शादी के लिए प्रपोज किया है। प्यार में पागल हुई कियारा मन ही मन अभीर संग शादी को लेकर खयाली पुलाव पकाएगी। चारु उसे समझाने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन कियारा अपनी ही धुन में मग्न रहेगी।

Read more: Jhanak Written Update 03 February 2025: झनक के सच से हटेगा पर्दा.. हल्दी फंक्शन में पहुंचेंगे अनिरुद्ध और अर्शी, आज होगा खूब तमाशा 

अभिरा से मिलने की जिद्द करेगी शिवानी 

अरमान की मां शिवानी अभिरा से मिलने की जिद्द करती है। ऐसे में रूप (आरके) अभिरा को फोन करने का नाटक करता है और अपनी मां को बताता है कि वो व्यस्त है। शो में बसंत पंचमी का त्योहार दिखाया जाएगा, जिसके लिए अभिरा और अरमान के बीच खट्टी-मिट्ठी नोंक-झोंक देखने को मिलेगी। हालांकि, ये एक सपना होगा, जिसे अभिरा और अरमान देख रहे होंगे। अभिरा मंगलसूत्र और अरमान शादी की अंगूठी उतार रहे होंगे। लेकिन, दोनों ऐसा करने में असमर्थ हो जाएंगे। वहीं, अभिरा की परेशानी मनीष से देखी नहीं जा रही।

 ⁠

अभीर को 25 लाख का गिटार गिफ्ट करेगी कियारा 

इधर, स्वर्णा चाहती है कि दोनों का रिश्ता ठीक हो जाए। सुरेखा, अरमान और अभिरा के तलाक को लेकर मनीष को पोद्दारों से बात करने का सुझाव देती है। लेकिन, मनीष सुरेखा के सुझाव को अस्वीकार कर देता है। कियारा बसंत पंचमी के मौके पर अभीर को 25 लाख का गिटार गिफ्ट करेगी, जिसे देख चारु उस पर भड़क जाती है। चारु बार-बार कियारा को समझाने की कोशिश कर रही है कि अभीर उससे प्यार नहीं करता। लेकिन, कियारा ये बात मानने को तैयार ही नहीं होती।

Read more: Anupama Written Updates 03 February 2025: क्या मोटीबा का प्रस्ताव स्वीकार करेगी राही? अनुपमा की परवरिश पर फिर उठेगा सवाल 

कोर्ट नहीं पहुंचेगी अभिरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates 03 February 2025: आगे देखेंगे कि, कोर्ट में  संजय, अरमान और चारु अभिरा का इंतजार कर रहे होते हैं। चारु जज से अभिरा का इंतजार करने के लिए कहती है। लेकिन, अभिरा नहीं आती। अभिरा अरमान को तलाक देने के बारे में अपना मन बदल लेती है। अरमान गुस्से में आ जाता है। शो के लेटेस्ट प्रीकैप में देखने को मिला कि चारु घर से गायब हो जाती है, ऐसे में आर्यन अरमान को बताता है कि उसने चारु को आखरी बार अभीर से बात करते हुए सुना था। आगे चलकर अरमान और अभिरा में प्यार शब्द को लेकर झगड़ा होगा।


लेखक के बारे में